✍️विनय कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

🟥रुद्रपुर देवरिया। नगर के आदर्श चौराहा समीप स्थित पं श्रीकृष्ण उपाध्याय महिला महाविद्यालय में बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि डा अल्पना सिंह व विशिष्ठ अतिथि डा सुषमा श्रीवास्तव ने किया अतिथियो ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना विकास का एक बड़ा मंच है जहां इस शिविर में सामूहिकता और कम संसाधनों में जीवन जीने की समझ पैदा करता है।जहां इस सेवा से बड़ा कोई धर्म नही है।यही विकसित राष्ट्र की पहचान है। प्राचार्या डॉ मृदुला मिश्रा ने कहा कि सात दिन के विशेष शिविर में एक

साथ रहकर स्वयंसेवक सामाजिक समरसता,आपसी सामंजस्य, विषम परिस्थितियों में टिके रहने की हिम्मत,सहित भाईचारे का गुण सीखते हैं। उप प्रचार्या डॉ सीमा तिवारी ने कहा कि बौद्धिक कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर आने वाले विचार युवाओं को समाज और देश के प्रति सोचने पर विवश करते हैं।शिविर में स्वयंसेवक समाज के बीच रहकर समस्याओ को जानने कुछ करने की प्रेरणा देता है। जहां रासेयो सेवा भाव व सहयोग की भावना के साथ जीवन जीने की कला सिखाता है। जिसके उद्घाटन समारोह को बीएड प्रवक्ता डा उमेश मिश्रा,तुषार कांत पाठक,ऋषिकेश यादव, डीएन शर्मा,अरविंद मधेशिया,प्रतिभा दिवेदी,आशा यादव,बिमला सहित अंकिता तिवारी ने सरस्वती वंदना व गीता ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।इस दौरान सैकड़ो छात्राएं स्वयंसेवक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन बीएड विभाग प्रवक्ता जितेन्द्र तिवारी ने किया।