वाराणसी/- मंडुआडीह थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त 60 वर्षीय पीएसी के जवान की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने का मामला प्रकाश में आया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक महालक्ष्मी नगर कॉलोनी के रहने वाले मृतक लालजी तिवारी अपने मकान में गाजीपुर निवासी पीएसी कांस्टेबल रामानंद तिवारी को सपरिवार सहित किराये पर रहने के लिए मकान दिए थे,मंगलवार को सेवानिवृत्त जवान लालजी तिवारी की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना लगते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया था इधर बुधवार को मृतक का शव घर पहुंचते ही परिजनों ने किराएदार पर हत्या का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे हंगामे की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मंडुवाडीह राजीव कुमार सिंह मय फोर्स घटनास्थल पहुंच परिजनों को समझाने का काफी प्रयास किये लेकिन परिजन समझने को तैयार नहीं थे घटना की सूचना मिलने के बाद अपर पुलिस आयुक्त कैंट रत्नेश्वर सिंह भी घटना स्थल पहुंच परिजनों से वार्तालाप किये मृतक के पुत्र आशीष का आरोप रहा कि पिता लाल जी तिवारी का किराए पर रह रही दो महिलाओं से नाजायज संबंध था पिता को अपने झांसे में लेकर मकान सहित जमीन का बैनामा नीतू देवी,सरिता पाठक तथा रामानंद तिवारी ने जबरन करा लिया उसके बाद पिता को विषाक्त पदार्थ खिलाकर मौत के घाट उतार दिए।ज्ञात हो कि मृतक को दो पुत्र है जिसमें छोटे पुत्र अभिषेक की मौत दो वर्ष पूर्व हो चुकी है पत्नी गीता देवी व पुत्र आशीष का रो-रोकर बुरा हाल है।वही इस संबंध में अपर पुलिस आयुक्त कैंट रत्नेश्वर सिंह का कहना रहा कि किराएदार विश्वसनीय था काफी समय से उक्त मकान में रह रहा था किडनी खराब होने के कारण लालजी को इलाज के लिए बीएचयू लेकर जा रहा था हॉस्पिटल पहुँचने पर डॉक्टरों ने लालजी को मृत घोषित कर दिया मृतक के पुत्र हत्या करने का आरोप लगा रहे है शव का पीएम करा दिया गया है रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जायेगा उसके बाद तहरीर मिलने पर सम्बंधित लोगो पर विधिक कार्यवाही की जायेगी।फोटो*