कम्पोजिट विद्यालय भेलाई कला ,

🟥तिलोई -अमेठी में,जीवन के अमूल्य 35 साल आंगनबाड़ी कार्य कत्री के रूप में गांव भेलाई खुर्द में अपनी सेवाएं दे चुकीं सेवानिवृत्त कार्यकत्री,
श्रीमती आशा श्रीवास्तव जी का सम्मान समारोह एवं विदाई समारोह प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ- अमेठी,की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।प्रधानाध्यापक व शिक्षिकाओं ने आशा श्रीवास्तव का माल्यार्पण, पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र व उपहार देकर सम्मानित किया।रन्जू सिंह व विमला देवी ने भी उपहार भेंट किया।आशा श्रीवास्तव ने कहा विद्यालय में कार्य करते हुए जो सम्मान मिला, उसे आजीवन अविस्मरणीय रहेगा।विद्यालय के समस्त स्टाफ से मिले स्नेह व प्रेम को याद करके भाव विभोर हो गयीं,उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्य कत्री के रुप में मुझे जो दायित्व मिले थे, हमने बखूबी पूर्ण निष्ठा से 35 साल की सेवा देकर भेलाई खुर्द गांव में सभी गर्भधात्री महिलाओं की सेवा की, समय- समय पर टीके लगवाये। मुझे अपने द्वारा किये गये सेवा से आत्म संतोष मिला है। विद्यालय से मुझे पूर्ण सहयोग मिला जब भी मेरी मीटिंग होती थी, या कुछ कार्य से केन्द्र से निकलना होता था, तो विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएं एवं प्रधानाध्यापक हमारे केन्द्र के बच्चों को देख लेते थे । मुझे आप लोगों के साथ बिताए हुए स्वर्णिम पल आजीवन याद रहेंगे।और मैं उन यादों को हमेशा संजोये रखूंगी, आप सब जब भी याद करेंगे, मैं प्रत्येक कार्यक्रम में अपना समय प्रदान करूंगी।मो अशरफ प्रधान ने आंगनबाड़ी कार्य कत्री आशा श्रीवास्तव के द्वारा कर्मठता पूर्वक किये गए कार्यों की सराहना किया,और सम्मान स्वरूप उपहार भेंट किया।रन्जू सिंह अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह जन सेवा समिति ने आशा श्रीवास्तव की सराहना करते हुए स्वस्थ,सुखी जीवन की शुभकामनाएं दी,व सफलता पूर्ण सेवानिवृत्ति की बधाई दी।विद्यालय की शिक्षिकाएं अमिता जायसवाल, रजिया बानो, शशि कुमारी सिंह,प्राची श्रीवास्तव, सरिता सिंह, पल्लवी श्रीवास्तव, सुचित्रा सती, एवं प्रभारी आंगनबाड़ी कार्य कत्री विमला देवी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये,और आशा श्रीवास्तव के कार्य व्यवहार व गुणों की प्रशंसा व सराहना किया।धीरेन्द्र प्रताप सिंह प्रधानाध्यापक ने कहा इस विद्यालय में आशा श्रीवास्तव जी के साथ 12 साल कार्य करने का सुअवसर प्राप्त हुआ।आंगनबाड़ी कार्य कत्री आशा श्रीवास्तव ने एक परिवार की मुखिया की तरह हम सभी को अपना स्नेह व सहयोग दिया,आज हम सब आशा श्रीवास्तव जी को सम्मान देते हुए गर्व का अनुभव कर रहे हैं।उन्होंने कहा अपनी शिक्षा, क्षमता व कर्मठता से गांव के नन्हें- मुन्ने बच्चों को जो शिक्षा दीक्षा व प्रेरणा दी है, युगों- युगों तक आशा श्रीवास्तव का यह समाज आपका ऋणी रहेगा। हम आपके स्वस्थ,सम्पन्न,व दीर्घायु जीवन की मंगलमय कामना करते हैं।समारोह में प्रभावती,पार्वती देवी, कुसमा देवी, शान्ता कुमारी,एवं विजय कुमारी उपस्थित रहीं।समारोह के पश्चात आशा श्रीवास्तव एवं रन्जू सिंह,अध्यक्ष- नरेन्द्र सिंह जन सेवा समिति- सांगीपुर, तिलोई-अमेठी ने विद्यालय में वृक्षारोपण भी किया।