*रुद्रपुर और पड़रौना के बीच होगा फुटबॉल का फाइनल मुकाबला*

✍️विनय कुमार गुप्ता

🟥रूद्रपुर (देवरिया) । स्व0 सत्यकेतु चौहान उर्फ बंटी भाई की स्मृति में आयोजित छः दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला मंगलवार को राज हाइवे सपोर्टिंग क्लब छपरा व सिटी क्लब पड़रौना के बीच खेला गया । जहां पडरौना ने छपरा को एक के मुकाबले 3 गोल से हराकर फाइनल में पहुंच गया । फाइनल मुकाबला बुधवार को दोपहर ढाई बजे से रूद्रपुर व पड़रौना के बीच खेला जाएगा।
सतासी इण्टरमीडिएट कॉलेज रूद्रपुर के मैदान में मंगलवार को दूसरे सेमीफाइनल मैच का उद्घाटन रूद्रपुर कस्बे के मस्जिद वार्ड निवासी समाज सेवी रामप्रवेश भारती ने स्व0 सत्यकेतु चौहान में चित्र पर माला पहनाकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया । पहले हाफ टाइम में सिटी क्लब पड़रौना के 17 नम्बर जर्सी के खिलाड़ी मोज़म्मिल ने एक गोल मारकर 1-0 से बढ़त बना लिया । किन्तु कुछ ही देर बाद छपरा के 7 नम्बर जर्सी के खिलाड़ी सोहेल ने पेनाल्टी शूट से एक गोल दागकर 1-1 की बराबरी कर ली । वहीं हाफ टाइम के बाद पड़रौना की टीम ने लगातार 2 गोल दागकर मैच को निर्णायक मोड़ पर ला दिया । पडरौना के 7 नम्बर के खिलाड़ी सादिक ने दूसरा गोल व 10 नम्बर के खिलाड़ी रोशन ने तीसरा गोल दागा । इस प्रकार पडरौना ने 1 के मुकाबले 3-1 के अतंराल से मैच जीतकर फ़ाइनल में पहुंच गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि रामप्रवेश भारती ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है । युवाओं को अपने अच्छे स्वास्थ्य के लिए कोई एक खेल अवश्य खेलना चाहिए । आज के इस सेमीफाइनल मैच के मुख्य निर्णायक बेतिया बिहार के विकास कुमार विश्वजीत व सहायक निर्णायक कुशीनगर के मुस्तकीम अली थे । कमेंट्री का कार्य अध्यक्ष सज्जाद अली ने किया । इस अवसर पर उपाध्यक्ष रमेश प्रधान, प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह,पत्रकार एकता समन्वय समिति के तहसील अध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता,जिला महासचिव रामप्रताप पांडेय, कोच हीरालाल निषाद, यादव महासभा देवरिया के जिलाध्यक्ष संजय कुमार यादव, रामप्रताप पाण्डेय, विनय गुप्ता, फोटोग्राफर बृजेश वर्मा, सोनू गुप्ता, अजय कुमार, अजीत कुमार पाण्डेय, मनोज गौतम, संदीप गौतम, सरसचन्द गुप्ता, डॉ0 अशोक सिंह, शिवा कुमार गौतम, मोनू भारती आदि उपस्थित रहे ।