🟥संत कबीर नगर

सेमरियावां।महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा ,सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए शनिवार के दिन संविलियन विद्यालय सेमरियावां में मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 

खंड शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह के निर्देश पर सेमरियावां स्थित जूनियर हाई स्कूल,प्राथमिक और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के बालिकाओं ने स्कूल से लेकर ब्लॉक मुख्यालय तक प्रभात फेरी निकाली।बच्चे फ्लैश,कार्डबोर्ड,एवं स्लोगन प्रदर्शित करते हुए नारी शक्ति का नारा लगाते हुए प्रभात फेरी निकाली।
ब्लॉक मुख्यालय पर एकत्रित बालिकाओं को नोडल शिक्षक जफीर अली ने बाल

 

अधिकारो की सुरक्षा ,एवं संरक्षा,बालिका शिक्षा,के महत्व पर जानकारी प्रदान की।साथ ही बाल विवाह,दहेज प्रथा,घरेलू हिंसा आदि के बारे में जागरूक किया।सभी बच्चों को व्यक्तिगत स्वच्छता , नियमित विद्यालय आने हेतु प्रेरित भी किया।
कस्तूरबा गांधी विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में थाना प्रभारी दुधारा मोती चंद ने महिला सशक्तिकरण पर विस्तार से चर्चा कर बालिकाओं को जागरूक किया।

 

इस कार्यक्रम में शमा अजीज खान,न नूरजहत बतूल,सरवरी खातून,खुर्शीद जहां,किरण चौधरी,तय्यबा खातून,बुशरा उमर,मुबारक हुसैन कम्मू बेगम, कस्तूरबा विद्यालय की रिंकी श्रीवास्तव,पूनम सिंह,कायनात निसा,देवेंद्र सिंह,उमेश चौधरी आदि मौजूद रहीं।