*रुद्रपुर और एकौना थाना क्षेत्र के आधा दर्जन युवकों ने आरोपी को सौंपा था पुलिस को*

*एकौना और रुद्रपुर कोतवाली पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई से बचने में हैं जुटी*

✍️विनय गुप्ता की रिपोर्ट

🟥रुद्रपुर देवरिया आधा दर्जन युवकों से सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को पीड़ित युवकों द्वारा पुलिस को सौपे जाने के 24 घंटे के बाद भी पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है। आरोपी रुद्रपुर कोतवाली पुलिस के हिरासत में है मामले को लेकर एकौना और रुद्रपुर कोतवाली पुलिस एक दूसरे पर टालमटोल कर कार्यवाही से बचने में लगी हैं। यहा तक खबरों के बारे में पूछे जाने पर पत्रकारों से बताने से भी मामला रुद्रपुर और एकौना थाना क्षेत्र से जुड़े आधा दर्जन युवकों का है जो सेना में नौकरी की तलाश में जालसाजों के साजिस का शिकार बन गए है युवकों से नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवकों को फर्जी नियुक्ति पत्र भी भेज दिया गया था युवकों ने आरोप लगाया है कि 4.50 लाख के हिसाब से हम लोगो से रुपया लेकर नौकरी देने की बात कही गयी हैं। और नियुक्ति पत्र भी भेज दिया गया जो फर्जी हैं। फर्जीवाड़े के शिकार युवकों ने एक आरोपी को एकौना पुलिस के हवाले किया और आरोपी अब रुद्रपुर पुलिस की हिरासत में है, लेकिन गुरुवार दोपहर बाद तक आरोपी जालसाज के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई थी गुरुवार दोपहर मामले में रुद्रपुर कोतवाली प्रभारी राजू सिंह ने बताया की फर्जीवाड़े के शिकार एकौना थाना क्षेत्र के भेलउर गांव निवासी सोनू शर्मा,नरायनपुर निवासी ओम राव,डहरौली निवासी प्रद्युम्न गुप्ता,छपरा बुजुर्ग निवासी समर निषाद व अन्य द्वारा गोरखपुर जनपद के गोला थाना क्षेत्र के चाडी गांव निवासी रामानन्द पुत्र संतोषी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था और वह पुलिस हिरासत में है। अभी तक मामले में तहरीर नहीं मिली है जल्द ही कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
गौरतलब हैं कि आये दिन विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के शिकार होने वाले युवकों का मामला हो चाहे युवकों के सेना में इतने बड़े ठगी के शिकार होने का मामला हो पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है और 24 घंटा तक बीत गए हैं लेकिन मामले मैं कोई कार्यवाही नहीं की गई।