आजमगढ़/ उत्तर प्रदेश भटिंडा में तैनात आर्मी में आर्मी सप्लाई कोर ASC 983 बटालियन में तैनात अमर शहीद नागेंद्र यादव उर्फ रिंकू पुत्र गोरख ग्राम शाहखजुरा पोस्ट टेंगरपुर जिला आजमगढ़ के निवासी थे जो सेना में हार्ड अटैक के कारण दिनांक 24 जनवरी 2022 को शहीद हो गए जिन्होंने सेना में अपने 12 साल सर्विस पूर्ण किया उनके माता-पिता को गर्व था कि उनका बेटा कि देश सेवा के लिए फौज में भर्ती हुआ जब अचानक उनके घर सूचना पहुंची कि उनके बेटे नागेंद्र यादव का देहांत हो गया तो घर में कोहराम मच गया परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो गया इनकी शादी 10 वर्ष पहले हुई थी उनके पीछे परिवार में 7 साल की बच्ची और 4 साल का छोटा बच्चा और यह दो बड़े भाई थे सबसे बड़े भाई नागेंद्र थे इनका छोटा भाई मजदूरी करता था और उनके माता-पिता काफी बृद्ध हो गए हैं पिताजी को अब आंखों से दिखाई नहीं देता है उन्हीं के साथ पूरा परिवार था उनकी शहादत की सूचना मिलते ही पूरे जिले में शोक की लहर फैल गई आज उनका पार्थिव शरीर पूरे सैनिक सम्मान के साथ उनके गांव शाहखजुरा पोस्ट टेंगरपुर जिला आजमगढ़ पूरे सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया ACF UPP सैनिक परिवार आजमगढ़ और CAPF सैनिक परिवार रायबरेली एवं वीर अहीर निर्माण सेना आजमगढ़ के दिशा निर्देशन पर यह कार्य किया गया जिस में मनोज यादव ब्लॉक अध्यक्ष वीर अहीर निर्माण सेना की अध्यछता में अमर शहीद नागेंद्र यादव उर्फ रिंकू कार्य को संपन्न कराया गया मौजूद रहे नरेंद्र यादव, अनिल यादव, संदीप यादव, शंकर यादव, लवकुश यादव, हीरालाल यादव, सूबेदार यादव, कपीश यादव, वीरेंद्र यादव, मनीष यादव, राजेंद्र यादव, सुरेश यादव, सत्येंद्र यादव, सौरभ, यादव वीर अहीर निर्माण सेना प्रदेश अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ एडवोकेट जय सिंह यादव फौजी, हरीनाथ यादव प्रदेश महासचिव, रामप्रवेश यादव और संगठन के सभी पदाधिकारियों ने शहीद के शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की, जिला अध्यक्ष मऊ, हरकिशन यादव जिला अध्यक्ष आजमगढ़ आदि लोग मौजूद रहे

रिपोर्ट – एडवोकेट जय सिंह यादव (फौजी) 99325421152 राही ब्लॉक रायबरेली उत्तर प्रदेश