🔴अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट। 🔻 गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
झंगहा क्षेत्र के ग्राम पंचायत राघोपट्टी पड़री के फैलहा निवासी आर्मी के जवान धनंजय यादव का शव शुक्रवार को दिन में 11.30 बजे उनके पैतृक गांव फैलहा पहुंचा। शव के पहुंचते ही घर पर कोहराम मच गया। लेकिन मृत जवान को शहीद का दर्जा नहीं दिए जाने से नाराज परिजन व ग्रामीणों ने शव के साथ पहुंची झंगहा पुलिस से मृत आर्मी के जवान धनन्जय यादव को शहीद का दर्जा दिलाने की मांग करने लगे। पुलिस के इनकार करने पर ग्रामीण उग्र हो गए और सैकड़ों की संख्या में दिन के 2.15 पर चौरी चौरा थाना क्षेत्र के भोंपा बाजार चौराहे पर पहुंच गए तथा शव को बीच सड़क में रखकर चक्का जाम कर दिया। प्रशसन द्वारा काफी देर तक मांग न माने जाने से भिड़ और उग्र हो गयी। इससे उग्र भारी संख्या में ग्रामीणों ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर रेलवे ट्रैक को भी जाम कर दिया। जिससे सड़क यातायात व रेलवे ट्रैक साम को समाचार लिखे जाने तक जाम रहा।स्वजनों तथा ग्रामीणों की मांग है कि धनंजय को शहीद का दर्जा दिया जाय।जिलाधिकारी विजय किरन आनंद भी लगभग 6 बजे शाम को आकर समझाने का प्रयास किए लेकिन भीड़ मानने को तैयार नहीं है।बहन को नौकरी, सड़क का नामकरण, चौराहे पर मूर्ति लगाने आदि मांगो को लेकर यह हो रहा है।