✍️ उमानाथ यादव

⭕-रायबरेली- डलमऊ क्षेत्र के सेना के जवान की तैनाती हरियाणा प्रांत के अंबाला शहर में थी जोकि थल सेना के नायक पद पर 2010 में चयनित हुआ था जिसकी बुधवार देर शाम अंबाला कैंट के यार्ड के पास कई टुकड़ों में शव जी आर पी पुलिस को मिला जिसकी पहचान सेना के जवानों के द्वारा किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार डलमऊ थाना क्षेत्र के ग्राम नाथ खेड़ा मजरे डलमऊ के रहने वाले सुखराम यादव के पुत्र उपदेश कुमार यादव के रूप में थल सेना में 2010 में तैनाती हुई थी तथा युवक की शादी का साल पूर्व बछरावां थाना क्षेत्र की सरला यादव के साथ हुई जिसका 4 वर्षीय पुत्र शौर्य यादव हैं और सेना के जवान उपदेश यादव के पिता सुखराम यादव ने बताया कि सेना के जवानों द्वारा बृहस्पतिवार की शाम को मोबाइल के द्वारा यह बताया गया कि आपकी पुत्र की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है जिससे परिवारिक जनों में हड़कंप मच गया है और जवान के छोटे भाई अभिषेक कुमार व अन्य परिवारिक जन् उनकी तैनाती स्थल की ओर रवाना हो गए तथा तथा सेना के जवान उपदेश कुमार की ड्यूटी अंबाला कैंट के एडी जीरो वन डी ईटी वर्कशॉप में हवलदार के पद पर थे और सेना के जवान उपदेश कुमार की मौत का स्पष्ट कारण नहीं हो पा रहा है तथा लोगों के बीच तमाम तरह की चर्चाएं हो रही हैं क्योंकि सूत्रों द्वारा बताते चलेगी अंबाला शहर के कुछ समाचार पत्रों में खबर छापी गई है कि युवक की ट्रेन से कटकर मौत होने हो जाने के कारण उसके शरीर की कई टुकड़ों में बढ़ गया है तथा कुछ लोग शंका जताई जा रही है कि जवान की हत्या किए जाने की आशंका भी जताई जा रही है तथा गांव एवं क्षेत्र के लोग उनके शव आने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि जवान का शव देर रात्रि तक उसके घर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है