उमानाथ यादव-

🛑रायबरेली- बीते दिनों अंबाला आर्मी छावनी में तैनात उपदेश कुमार पुत्र सुखराम उम्र 32 वर्ष जोकिं थल सेना में हवलदार के पद पर तैनात थे उनका बीते बुधवार को अंबाला रेलवे स्टेशन के यार्ड में ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी जिसको लेकर आज सेना के जवानों द्वारा उनका शव शनिवार की दोपहर डलमऊ विकासखंड क्षेत्र के नाथ खेड़ा मजरे डलमऊ लाया गया जिसको तो देखते ही जवान की पत्नी सरला देवी मां बहन वह पिता सुखराम एवं भाई का रो-रोकर बुरा हाल हो गया तथा क्षेत्रीय लोगों ने जवान का अंतिम दर्शन किया क्षेत्र के नागरिकों द्वारा लालगंज विकासखंड के गुरबक्श गंज रोड स्थित तहसील के पास से जवान की शव रिसीव किया जोकि डलमऊ से 15 किलोमीटर दूर से यात्रा की अगवानी किया गया तथा क्षेत्री लोगों ने नम आंखों से सैनिक को विदा किया तथा सेना के जवानों द्वारा गार्ड आफ ऑनर देकर सलामी दिया 100 के साथ जवान आरपी सिंह सूरज यादव विनय कुमार सहित कई अन्य सिपाही मौके पर उपस्थित रहे तथा लोगों ने जब तक सूरज चांद रहेगा उपदेश यादव तेरा नाम रहेगा जैसे नारों के साथ उद्घोष किया जा रहा था तथा सेना के जवान का डलमऊ गंगा तट मकनपुर घाट पर सैनिक के शव को सलामी दी गई तथा सेना के जवान की अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में गरमान नागरिकों के अलावा क्षेत्रीय लोगों ने शिरकत किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी डलमऊ अभिषेक वर्मा क्षेत्राधिकारी डलमऊ इंद्रपाल सिंह कोतवाली प्रभारी पंकज तिवारी चौकी इंचार्ज मुराई बाग मान सिंह यादव चौकी इंचार्ज डलमऊ संजय शर्मा दीवान अजय तिवारी क्षेत्रीय विधायक सरेनी देवेंद्र प्रताप सिंह पूर्व विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ब्लाक प्रमुख डलमऊ शिवराम रावत नगर पंचायत अध्यक्ष डलमऊ बृजेश दत्त गौड़ जेपी सिंह पंकज रावत महेंद्र पटेल लारेंस यादव फौजी शिव बहादुर सिंह शिवबालक यादव नरेंद्र सिंह अशोक यादव सौरव यादव हरी लाल यादव पवन यादव बलजीत कुमार आशीष यादव युवराज सिंह सुरेश यादव जय सिंह यादव जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र यादव सपा नेता देवराज सिंह यादव कांग्रेस नेता संजय श्रीवास्तव आकर्षण त्रिवेदी जेपी यादव ललित भारतीय अधिवक्ता कमलेश यादव अजय यादव सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग मौके पर उपस्थित थे