🟥अमेठी,* विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आज मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विधानसभा गौरीगंज व जगदीशपुर के सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेटों को द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया। आज कलेक्ट्रेट सभागार में दो पालियों में संपन्न हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में विधानसभा गौरीगंज के 38 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 03 जोनल मजिस्ट्रेट, विधानसभा जगदीशपुर के 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 03 जोनल मजिस्ट्रेट शामिल रहे। सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों को प्रशिक्षण प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रभारी प्रशिक्षण अधिकारी अजय सिंह द्वारा दिया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौजूद सेक्टर/मजिस्ट्रेटों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान स्थल पर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित कराना सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेटों का परम दायित्व है इसके लिए आप सभी को अधिकार प्रदान किए गए हैं, मतदान प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने में सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट की कार्यकुशलता, दक्षता तथा सजगता अत्यंत महत्वपूर्ण है इसके लिए आवश्यक है कि जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में नियोजित/पदाविहित किए जाने वाले अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया के विभिन्न उपकरणों से संबंधित आद्यतन आदेशों/निर्देशों तथा अनुदेशों एवं प्रत्येक उपक्रम पर की जाने वाली अपेक्षित कार्यवाही की सम्यक जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आप सभी सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट प्रशिक्षण प्राप्त कर पूरी तरह दक्ष हो लें, ताकि विधानसभा निर्वाचन में किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े। मुख्य विकास अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 2 विधानसभाओं के सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ है, 28 जनवरी को विधानसभा अमेठी व तिलोई के सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न होगा। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह सहित सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।