🛑अमरोहा /आज जीएमएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन रजबपुर अमरोहा के अंतर्गत सूर्ययऻन आदित्य L1 की सफल लॉन्चिंग का सीधा प्रसारण कॉलेज के सभी छात्राओं एवं शिक्षकों ने बड़े हर्ष उल्लास के साथ खुशियां मनाते हुए देखा.इस अवसर पर ग्रुप के अध्यक्ष श्री शाहनवाज अली एवं ग्रुप के निदेशक डॉक्टर हरीश कुमार ने बधाई देते हुए कहा कि आदित्य L1 मिशन की सफल लॉन्चिंग होने पर पूरे भारतवर्ष को बड़ा गर्व महसूस हो रहा है इसके अंतर्गत इसरो के सबसे भरोसेमंद रॉकेट पीएसएलवी एक्सेल आदित्य को उनके ते ऑर्बिट में छोड़ने निकल गया है, लॉन्च के करीब 1 घंटे बाद आदित्य L1 अपनी कक्षा में पहुंचेगी, इसके बाद वह 16 दिन धरती के चारों तरफ पांच चक्कर लगाएगा. भारत का यह पहला सूर्य मिशन है और इसके द्वारा अंतरिक्ष में एक ऑब्जर्वेटरी स्थापित की जाएगी जो पृथ्वी के सबसे नजदीक इन तारों की निगरानी करेगी और सोलर विंड जैसे अंतरिक्ष के मौसम की विशेषताओं का अध्ययन करेगी. सफलतापूर्वक किए गए इसरो के सफल मिशन से आज भारत पूरे विश्व में गौरव प्राप्त कर रहा है. सीधे प्रसारण के माध्यम से इस कार्यक्रम को दिखाने का उद्देश्य सभी छात्र छात्राओं को उत्साहित करना है तथा अंतरिक्ष के बारे में अत्यधिक जानकारी प्राप्त करना है. कार्यक्रम में संतोष चौधरी, शिल्पी मित्तल, शाहनवाज अली, नवनीत सिंह, आदिल ,रवीना जॉन नेहा इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा