🔴अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट
🔻गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
क्षेत्र के अखिलभाग्य पीजी कालेज रानापार में रतन सेन डिग्री कॉलेज बांसी सिद्धार्थ नगर के आचार्य डा0 संतोष कुमार सिंह के द्वारा बीएड विभाग में सूक्ष्म शिक्षण पर विशेष व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया ।बीएड विभाग के प्रभारी अशोक कुमार मिश्र के द्वारा डा0 संतोष कुमार सिंह को अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर डा0 संतोष कुमार सिंह के द्वारा उद्देश्य लेखन कौशल, पाठ प्रस्तावना कौशल, अनुशीलन प्रश्न कौशल ,पुनर्बलन कौशल, श्यामपट्ट लेखन कौशल इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया।उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण वास्तविक शिक्षण की प्रयोगशाला है जहां छोटे कक्षा में कम समय में 8 से 10 छात्रों के मध्य शिक्षण की विभिन्न कौशल को सीखा जाता है । इस अवसर पर बीएड विभाग के प्रभारी अशोक कुमार मिश्र,श्रीमती आरती माला सिंह ,डा0 अजय ओझा, राजनाथ सिंह , विद्यानंद सिंह एवं बीएड द्वितीय सेमेस्टर के छात्राध्यापक एवं छात्र अध्यापिका की उपस्थिति रही।