🔴नरायनपुर (मीरजापुर) टेडुआ मंदिर के पास विजय कुमार( छेदी चौहान) के आवास पर सुविचार एकता मंच की मासिक

बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता इंजिनियर अनुभव सिंह पटेल और संचालन इंजिनियर शशिकांत सिंह के द्वारा किया गया । बैठक में कुछ ख़ास बातो, पर चर्चा हुई। यह संस्था कोई राजनैतिक दल नही है। जिसपर एडवोकेट राजकुमार पटेल ने कहा कि सुविचार एकता मंच का कार्य समाज कल्याण , भ्रष्टाचार विरोधी और समाज में शोषित , वंचित लोगो की सहायता करना है ।इस बैठक में सामाज उत्थान,समाज एकजुट और समाज के बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने जैसे विषय पर चर्चा हुई। जन समस्या के संबंध में माननीय सांसद मोहदय को विवेकानंद श्मशान घाट रहपुरिया नरायणपुरसे अवगत कराया किंतु इस पर कोई विचार नहीं किया। और नही कोई कार्यवाही हुई। संस्था के अध्यक्ष शशीकांत सिंह ने बताया कि आज भारत के दो महा पुरूष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया की जनता के सेवक अब अपने को साहब बनने लगे है। आजाद हिन्द के बाद भारत का सपना था।वो अधूरा है। गांधी जी का सपनो का भारत हमे बनाना है।साथ ही संस्था के द्वारा वृक्षारोपण का कार्य भी किया जाता है। अब तक पाच सौ ईकावन बृक्ष लगाया जा चुका है।बैठक में लालचन्द पटेल, एडवोकेट राजकुमार सिंह, अशोक सिंह, अजय कुमार सिंह, एडवोकेट वी,पी, सिंह डा, हरिशंकर सिंह, राहुल यादव डा विनोद कुमार सिंह डा, अमरेश सिंह आदि शामिल रहे।