दरभंगा / सी एम कॉलेज,दरभंगा में संचालित 3 वर्षीय स्ववित्त पोषित योजना के अंतर्गत 3 वर्षीय बीबीए तथा बीसीए प्रतिष्ठा में कुल 60- 60 सीटों पर नामांकन के लिए 28 जुलाई से 31 अगस्त, 2021 के बीच ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। बीबीए तथा बीसीए में नामांकन हेतु कला, वाणिज्य या विज्ञान से इंटरमीडिएट में न्यूनतम 45% अंक अनिवार्य है। बीसीए में नामांकन हेतु इंटरमीडिएट में गणित विषय अनिवार्य है।
नामांकन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर बिहार सरकार के आरक्षण नियमानुसार लिए जाएंगे। बीबीए की लिखित परीक्षा 11 सितंबर को तथा साक्षात्कार 18 सितंबर को प्रातः 8:30 बजे से होगी,जबकि चयनित छात्रों की सूची 23 सितंबर, 2021 को प्रकाशित की जाएगी तथा नामांकन 24 से 30 सितंबर,2021 के बीच होगी। वहीं वर्गारंभ 4 अक्टूबर, 2021 को होगा।
बीसीए की लिखित परीक्षा 12 सितंबर, 2021 तथा साक्षात्कार 19 सितंबर,2021 को सुबह 8:30 बजे से होगी,जबकि परीक्षा परिणाम 23 सितंबर,2021 को घोषित की जाएगी। नामांकन 24 से 30 सितंबर,2021 के बीच,जबकि वर्गारंभ 4 अक्टूबर,2021 को होगा।
कोर्स कोऑर्डिनेटर डा अशोक कुमार पोद्दार ने बताया कि दोनों ऑफलाइन नामांकन हेतु फॉर्म कॉलेज कार्यालय से ₹600 नगद अथवा बीसीए या बीबीए, सी एम कॉलेज,दरभंगा के नाम से डीडी देकर प्राप्त किया जा सकता है।