✍️न्यू समाचार प्लस गोरखपुर/अवधेश पाण्डेय

🟥गोरखपुर – दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के लिए विशिष्ट पहचान पत्र (यू.डी.आई.डी) जारी किया जा रहा है|जिसका उद्देश्य दिव्यांगजनो की दिव्यांगता वार संख्या पता करना उनकी शैक्षिक स्थित एवं आर्थिक स्थिति का पता लगाकर स्टेटिस्टिक्स बनाना है ताकि उनके लिए और बेहतर योजनाओं को तैयार किया जा सके साथ ही वर्तमान मे जो भी योजनाएं दिव्यांगजनों के लिए चलायी जा रही हैँ उन सभी योजनाओं से इस कार्ड को जोड़कर ईमानदारी से सभी दिव्यांगजनों तक पहुँचाना है|
इन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए सभी दिव्यांगजनों के पास यू.डी.आई.डी कार्ड का होना अति आवश्यक है |
सी.आर.सी. – गोरखपुर द्वारा ऐसे सभी दिव्यांगजनों के लिए जिनका अभी तक यू.डी.आई.डी पंजीकरण नहीं हो पाया है |
निःशुल्क यू.डी.आई.डी पंजीकरण ड्राइव चलाया जा रहा है जिसमे कोई भी दिव्यांगजन घर बैठे यू.डी.आई.डी पंजीकरण का लाभ उठा सकता है |
हम सभी इस समाज के जिम्मेदार लोग हैँ हमारा कर्तव्य बनता है कि हम अपने आस पास जितने दिव्यांगजन हैँ उन तक इस संदेश को पहुँचाकर यू.डी.आई.डी पंजीकरण करवाकर उनकी सहायता करने का एक छोटा सा प्रयास जरूर करें|
सी.आर.सी- गोरखपुर जो कि भारत सरकार की एक संस्था है| संस्था के द्वारा यह कार्य निःशुल्क किया जा रहा है जिसका लाभ कई राज्यों के दिव्यांगजन उठा चुके हैँ |