🟥बस्ती। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश की प्रतियोगिता परीक्षा राजकीय इंटर कॉलेज में सम्पन्न हुई, जिसमें मॉडल प्राइमरी स्कूल अहरा के कब बुलबुल, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिरसिया, चौधरी झिनकू राम त्रिवेणी राम कलवारी बालक और बालिका इंटर कालेज कलवारी, सावित्री विद्या विहार भानपुर, आरकेवीएस इण्टर कालेज थाना खास हर्रैया , श्रीकृष्ण पाण्डेय इण्टर कालेज बालक बालिका के स्काउट गाइड, राजकीय कन्या इण्टर कालेज, बेगम खैर गर्ल्स इण्टर कालेज की गाइड, महिला महाविद्यालय बस्ती, रामधनी सिंह नोहरा देवी राजकीय महाविद्यालय गढ़ा गौतम के रोवर रेंजर्स ने प्रतिभाग किया।

सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर राकेश कुमार सैनी ने बताया कि बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता प्रतिवर्ष आयोजित किया जायेगा, प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ प्रभात कुमार द्वारा प्रदेश संस्था की तरफ से नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया जायेगा।
बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में जिला स्काउट कमिश्नर शिव बहादुर सिंह, जिला गाइड कमिश्नर नीलम सिंह, जिला सचिव डॉ हरेन्द्र सिंह, जिला कोषाध्यक्ष विद्याधर वर्मा, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सत्या पाण्डेय, जिला संगठन कमिश्नर स्काउट प्रताप शंकर पाण्डेय, जिला संगठन कमिश्नर गाइड सानिया अहमद, अबू अनस मेकरानी, संगीता प्रजापति, शालिनी गुप्ता, नेहा गुप्ता, हरिओम, निखिल, विजय गौड़, रितिक सोनी आदि की सहभागिता रही।