🟥लखनऊ
उ प्र सीमेंट व्यापार संघ के पदाधिकारियों की बैठक अयोध्या रोड स्थित इंदिरा नगर लखनऊ पर संरक्षक नरेश जैन के कार्यालय पर हुई जिसमें जीएसटी कौंसिल की ग्यारह जुलाई को होने वाली पचासवीं बैठक में सीमेंट को अधिकतम टैक्स दर से बाहर करने के लिए माननीय केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी को ई मेल से प्रदेश अध्यक्ष श्याममुर्ति गुप्ता द्वारा मांग पत्र भेजा गया तथा आने वाले लोकसभा चुनावों में सीमेंट व्यापारियों को बहिष्कार के धर्मसंकट से बचाने की बात भी कही गई। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में सरकार के प्रतिनिधियों के आश्वासन और कुछ सदस्यों को भाजपा प्रत्याशी चुनने हेतु धन्यवाद आभार के साथ बहिष्कार वापस ले लिया गया था लेकिन व्यापार प्रभावित होने और जीएसटी तथा आयकर देयता के साथ लाभ नहीं होने से नकारात्मकता बढ़ रही है जिसे सरकार की सहृदयता दूर कर सकती है जिसमें सरकार के माननीय पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री स्व अरुण जेटली जी का वादा भी है। बैठक में नरेश जैन, कमल अग्रवाल, मनीष मोदी, दीपक सिंहल, के एम गिरी, अनिल जैन, मनीष अग्रवाल, श्याममुर्ति गुप्ता, प्रवीण खंडेलवाल, मनोज सिंह, निर्मल गुप्ता प्रमुखता शामिल रहे।
श्याममुर्ति गुप्ता