🛑बस्ती। भारत स्काउट और गाइड जिला संस्था के पदाधिकारियों और सीबीएसई विद्यालयों के लोगों के बीच स्काउट गाइड के सीबीएसई विद्यालयों में विस्तार पर चर्चा हुई, नोडल विद्यालय श्रीराम पब्लिक स्कूल के परिसर में प्रधानाचार्य कुमार अभिनव, उप प्रधानाचार्य अमित कुमार, वैष्णवी आदि ने अपनी बात रखे, सीबीएसई विद्यालयों में कब बुलबुल स्काउट गाइड के यूनिट पंजीकरण हेतु चर्चा हुई, सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर सुरेश प्रसाद तिवारी, जिला सचिव डॉ हरेन्द्र प्रताप सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट एवं नोडल कब मास्टर प्रशिक्षण सीबीएसई विद्यालय डॉ. कुलदीप सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड एवं नोडल फ्लॉक प्रशिक्षण सीबीएसई विद्यालय सत्या पाण्डेय आदि ने अपने विचार रखे, संचालन कार्यालय सहायक अमित कुमार शुक्ल ने किया, नेहा गुप्ता, शीबा इद्रिशी, विजय गौड़, विकास कुमार,असीतं कुमार आदि लोग मौजूद रहे।