🟥 विनय कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

*देवरिया* बुधवार को ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 21 मई 2021 को एरिया ऑफिसर ऐप लॉच किया गया है जिसे समस्त जिलाधिकारी / समस्त मुख्य विकास अधिकारी / समस्त कार्यक्रम अधिकारी को अपने मोबाइल पर डाउनलोड करते हुए महात्मा गांधी नरेगा अन्तर्गत उक्त ऐप पर प्रतिमाह ऑनगोइंग कार्यों का निरीक्षण कर कार्यों की फोटो सहित विन्दुवार निरीक्षण आख्या अपलोड करने के निर्देश दिये गये थे।
उक्त के कम में आज मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा विकास खण्ड रूद्रपुर के कुल 04 ग्राम पंचायतो एकला मिश्रौलिया, गाजीपुर भैसही, बौरडीह एवं बेलवा दूबौली के कुल 04 कार्यों का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी रूद्रपुर विवेकानन्द मिश्रा, सन्तोष वर्मा अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा सेल देवरिया,विजेन्द्र सिंह अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, बनकटा, तकनीकी सहायक, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक एवं सम्बन्धित ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
ग्राम पंचायत एकला मिश्रौलिया मे 677 मीटर चकमार्ग कार्य पर कुल 33 श्रमिक द्वारा कार्य किया जा रहा था जिसमे 23 महिलायें एवं 10 पुरूष कार्य पर नियोजित थे। कार्य स्थल पर मोबाईल मानीटरिंग सिस्टम से उपस्थिति नही लेने पर सम्बन्धित रोजगार सेवक को चेतावनी देते हुए निर्देश दिये गये कि ऐसे कार्य जहां पर 20 से अधिक श्रमिक कार्य कर रहें हो पर मोबाईल मानीटरिंग सिस्टम से ही उपस्थिति लिया जाय। कार्य स्थल पर सी०आई०बी० नहीं पाये जाने पर ग्राम पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये गये कि कार्य प्रारम्भ के समय ही सी०आई०बी० स्थापित कर दिया जाये।
ग्राम पंचायत गाजीपुर भैसही में चकमार्ग निर्माण कार्य कराया जा रहा था जिसपर कुल 15 श्रमिक कार्य पर कार्य संतोषजनक पाया गया कार्य स्थल पर सी०आई०बी० नही पाये जाने पर ग्राम पंचायत सचिव तकनीकी सहायक एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये गये कि कार्य प्रारम्भ के समय ही सी०आई०बी० स्थापित कर दिया जाये। ग्राम पंचायत बौरडीह मे व्यक्तिगत पोखरी खुदाई पर कार्य संतोषजनक नहीं पाये जाने पर सम्बन्धित तकनीकी सहायक सुरेन्द्र प्रसाद को चेतावनी देते हुए निर्देश दिये गये कि कार्य को मानक के अनुरूप समय से पूर्ण करायें। कार्य स्थल पर सी०आई०बी० नही पाये जाने पर ग्राम पंचायत सचिव,तकनीकी सहायक एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये गये कि कार्य प्रारम्भ के समय ही सी०आई०बी० स्थापित कर दिया जाये। ग्राम पंचायतबेलवा दूबौली मेब बन्धे के पास बनाये जा रहे एप्रोच मार्ग का निरीक्षण किया गया कार्य को पूर्ण कराने हेतु अधिक श्रमिकों को लगाये जाने की आवश्यकता है जिससे कार्य समय पर पूर्ण हो सके वर्तमान में काय स्थल पर कुल 40 श्रमिक कार्य करते हुए पाये गये कार्य स्थल पर सी०आई०पी० नहीं पाये जाने पर ग्राम पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि तत्काल सी०आई०बी स्थापित करें।
उक्त कार्यों पर निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी / कार्यक्रम अधिकारी रूद्रपुर एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये गये कि चल रहे कार्यों पर स्वयं जायें पूर्ण हो सके किसी भी कार्य पर सी०आई०बी० नही पाये जाने कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये गये कि कार्य प्रारम्भ के समय ही बोर्ड को स्थापित करायें।