✍️विनय कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

🟥रूद्रपुर (देवरिया) । यादव महासभा के जिलाध्यक्ष संजय कुमार यादव के नेतृत्व में ग्रामवासियों ने कोईलगड़हा गांव को पुनः रूद्रपुर थाने से सम्बद्ध करने की मांग की है।
शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक देवरिया को सम्बोधित, क्षेत्राधिकारी रूद्रपुर को सौंपे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि कोईलगड़हा गांव को रूद्रपुर थाने से हटाकर नया थाना सुरौली पैकौली से सम्बद्ध कर दिया गया है, जो हम ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। सुविधा की जगह इससे हम लोगों को असुविधा होने लगी है। ज्ञापन में कहा है कि कोईलगड़हा से रूद्रपुर महज़ 5 किमी दूर है। जबकि सुरौली पैकौली कोईलगड़हा से क़रीब 25 किमी दूर है। सीमांकन में अधिकारियों की मनमानी की गई है, भौगोलिक स्तिथि का ध्यान नहीं दिया गया है । थाने पर आने-जाने की दुश्वारियां बढ़ गई है। थाने जाने की सुविधा नहीं, असुविधा पैदा किया गया है। ज्ञापन सौंपने वालों में यादव महासभा के जिलाध्यक्ष संजय कुमार यादव, उपाध्यक्ष श्याम सुंदर यादव, अनूप यादव, अमरनाथ यादव, महेन्द्र यादव, अभिषेक यादव, सन्नी गुप्ता, सचिन चौहान, राजकपूर भारती, रवि यादव, शम्भू नाथ यादव, प्रेमचन्द साहनी, अमरजीत साहनी, तारकेश्वर गुप्ता, संतोष प्रजापति, रवि साहु, डब्लू गुप्ता, गिरिजेश यादव, राकेश यादव, नीरज विश्वकर्मा, राजन विश्वकर्मा सहित काफी लोग मौजूद थे।