✍️वाराणसी से उपेंद्र उपाध्याय की रिपोर्ट

🟥 राजा तालाब/-आराजी लाइन विकास खण्ड के पयागपुर में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व जिलाधिकारी वाराणसी कौशल राज शर्मा के स्कूल बंदी के आदेश के बावजूद भी श्रीप्रकाश इंटरमीडिएट कालेज में पठन-पाठन का कार्य नियम को ताक पर रखकर करने का मामला प्रकाश में आया है।कोरोना संक्रमण एक बार पुनः वाराणसी में जहाँ अपना कहर बरपाना शुरू किया है वही ठंड भी में लगातार इजाफा होता जा रहा है जिसके मद्देनजर सीएम यूपी व जिलाधिकारी वाराणसी ने समस्त इंटर तक के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय 16 जनवरी तक बन्द रखने का आदेश जारी किया है लेकिन उसके बावजूद भी नियम कानून को ताक पर रखकर पयागपुर मोहनसराय मातलदेई में श्रीप्रकाश इंटरमीडिएट कालेज में पठन पाठन धड़ल्ले से संचालित हो रही है जिसका वीडियो गुरुवार को शोसल मीडिया इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ।गुरुवार सुबह सैकड़ो बच्चे विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य करने गाड़ियों,साईकिल व पैदल जाते नजर आए।विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा बताया गया कि कोई भी बंदी की जानकारी विद्यालय द्वारा नही दी गयी है विद्यालय प्रतिदिन खुलता है विद्यालय खुलने के बाबत विद्यालय प्रबंधन का कहना रहा कि वार्षिकोत्सव की तैयारी के लिए बच्चों को विद्यालय बुलाया गया है।बंदी के बावजूद विद्यालय चलना और शिक्षा विभाग को भनक तक नही लगना यह बहुत बड़ी लापरवाही है।वही इस बाबत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी राकेश सिंह व खण्ड शिक्षा अधिकारी आराजी लाइन राम टहल का कहना रहा कि अगर बंदी के बावजूद विद्यालय में पठन पाठन का कार्य कराया जा रहा है तो यह गम्भीर प्रकरण है सम्बंधित विद्यालय के खिलाफ जांचोपरांत आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।फोटो*