🟥प्रयागराज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर सिविल डिफेन्स कार्यालय मे 8/30 पर उपनियन्त्रक नरेन्द्र शर्मा चिफ वार्डेन अनिल गुप्ता ए डि सी राकेश तिवारी सादिक सिद्दकी जी के द्वारा झंडा रोहण करने के उपरांत सभी सिविल डिफेन्स के उपस्थित अधिकारी स्वयसेवको ने राष्ट्रीय गीत कर सलामी दिया ईसके उपरांत लोगों ने गणतंत्र दिवस पर अपने-अपने विचार रखे साथ ही बसन्त पंचमी की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए समीर स्व्यमसेवक माघमेला मे भक्तों के सहयोग के लिए अपनी डियूटी पर तैनात रहे वही बसन्त पंचमी की भीड़ को देखते हुए दारागंज स्टेसन पर बस स्टैन्ड दशाश्वमेध घाट शास्त्री पुल संगम छेत्र मे सभी स्व्यमसेवक अपनी अपनी डियूटी बाखुबी निभा रहे थे वही डिप्टी डिविजनल वार्डेन नगर राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी स्वच्छता के प्रति गंगा को

 

 

 

प्रदूषण से बचाये रखनें के लिए पूरे मेला छेत्र को साफ स्वच्छ बनायें रखने के लिए रेलवे स्टेशन को साफ स्वच्छ बनायें रखने के लिए स्लोगन लिखे परिधान पहनकर घूम घूम कर लोगों को जागरूक करते रहे सासन प्रसासन के साथ मिलकर सहयोग देते रहे दारागज स्टेशन पर उपस्थित स्वयसेवको मे काशी नाथ सोनकर जितेन्द्र सिंह मिना निषाद सर्वेश त्रिपाठी अतुल कुशवाहा प्रिन्स बिन्द धिरज साहू कृष्ण कुमार पाठक अनिल त्रिवेदी रिता रवि द्विवेदी सुनिल गुप्ता महेन्द्र सक्सेना रौनक गुप्ता मारकन्डेय राय सुनिल अहिरवार जी बन्दना रजनी ग्यानेश फूलचन्द जी के अलावा अनेक स्वयसेवक उपस्थित रहे यह जानकारी प्रेस को दुकानजी ने दिया