🛑Virendra Singh

🟥अमेठी सिंहपुर।।उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना के अन्तर्गत वर्तमान में मिशन शक्ति कार्यक्रम आयोजित हो रहें हैं विकासखंड सिंहपुर के अंतर्गत ब्लॉक सभागार में शक्ति फेज 4 का शुभारंभ किया गया शक्ति फेज 4 का शुभारंभ जीजीआईसी गौरीगंज से मुख्य विकास

 

अधिकारी ने आज सुबह 8:30 बजे महिला सशक्तिकरण हेतु जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा 11:00 बजे कलेक्टर सभागार गौरीगंज में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा मिशन शक्ति फेज 4का शुभारंभ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया इसके साथ-साथ ही सिंहपुर ब्लाक के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायत में समूहों की महिलाएं इकट्ठा होकर महिला सशक्तिकरण फेज 4 का शुभारंभ किया जिसमें महिलाओं को सशक्त रूप से आगे बढ़ने के लिए व सम्मान, प्रतिष्ठा और

 

प्यार- महिला शक्ति के आधार, पूरी शिक्षा पूरा प्यार-बेटी पर इनका अधिकार, महिला पर जब आफत आए- 1090 पर फोन मिलाएं ,बेटी अब लाचार नहीं, बेटी अब भार नही बताया गया सिंहपुर ब्लाक में स्थित सभागार में महिला सशक्तिकरण को लेकर समूह की महिलाएं इकट्ठा हुई जिसमें महिलाओं एवं बालिकाओं के सम्मान, सुरक्षा, एव् स्वालम्बन पर वाद- विवाद प्रतियोगिता सम्पन्न हुयी। जिसमें भूपेंद्र सिंह, अजय कुमार सिंह, ने बताया आज महिलाएं व बालिकाएं प्रत्येक क्षेत्र में प्रतिभाग कर रहीं हैं,विद्यालयों में भी

 

बालिकाओं को जूडो-कराटें का प्रशिक्षण दिया जाता है, जिससे बालिकाएं स्वाभिमान के साथ स्वालम्बी बनकर उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकें और जीवन स्तर ऊंचा उठा सकें अनुचर सहित सभी बच्चे उपस्थित रहे।