अधूरे कार्य समय अवधि तक कर लिया जाएगा पूरा*

 🔴प्रतिनिधि रुद्रपुर देवरिया।
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा ने पत्रकारों के साथ वार्ता के दौरान अपने कार्यकाल को ऐतिहासिक बताया और कहा कि नगर पंचायत चतुर्दिक विकास की ओर अग्रसर है साढ़े 4 वर्षों के कार्यकाल में ऐतिहासिक विकास कार्य कराए गए हैं। बथुआ रिवर फ्रंट छठ घाट पर तकरीबन 1करोड़ 20 लाख रुपये का निर्माण कार्य, कब्रिस्तान के समीप 20 लाख की लागत से जनाजा घर का निर्माण कार्य, नगर पंचायत के मुख्य मार्गों पर तकरीबन एक करोड़ रूपए की स्ट्रीट लाइट, पौराणिक दुग्धेश्वरनाथ मंदिर के समीप दुर्गा मंदिर के पीछे पोखरी का सुंदरीकरण का कार्य,दुग्धेश्वरनाथ मन्दिर जाने वाले रामचक मार्ग पर चार किश्त में 35 लाख का सड़क निर्माण कार्य,नगर पंचायत के नवीन भवन पर 2 करोड़ 27 लाख का निर्माण कराए जाने है।
चेयरमैन प्रतिनिधि श्री शर्मा ने कहा कि मलाह टोली वार्ड में शौचालय का निर्माण तहसील कार्यालय के बाउंड्री वालों के निर्माण में 30 लाख का निर्माण, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नाली इंटरलॉकिंग आदि निर्माण कार्य, साथ ही उन्होंने कहा कि दुग्धेश्वरनाथ वार्ड में श्मशान घाट के निर्माण कार्य के लिए 28 लाख का टेंडर
श्रीपति यादव के मकान से खजुहा तक इंटरलॉकिंग, नगर पंचायत में मोबाइल जनरेटर, स्काइलिफ्ट ट्रैक्टर, पानी टैंकर कूड़ा वाहन में 8 मैजिक,4 ट्रैक्टर ट्राली,10 ई रिक्शा तथा 10 मैजिक की खरीद से सफाई अभियान को पुख्ता किया गया हैं। साथ ही सभी अधूरे कार्यों को समय अवधि तक पूरा किया जाएगा नगर पंचायत जनता के सुख और दुख के साथ ही उनके विकास के लिए भी पूरी तरह कृत संकल्पित रहती है और आगे भी रहेगी