✍️ उमानाथ यादव 18 जुलाई 2022

🔴रायबरेली- रायबरेली जनपद के विभिन्न मंदिरों में सावन मास के प्रथम सोमवार होने के कारण जनपद के पहलवान वीर बाबा मंदिर जगमोहन ईश्वर मंदिर बाबा बालेश्वर मंदिर भवरेश्वर मंदिर अचलेश्वर मंदिर झारखंड ईश्वर मंदिर सहित जनपद के छोटे बड़े सैकड़ों मंदिरों में भोर सुबह से भक्तों का शिव मंदिरों में दर्शन करने का ताता लगा रहा और भक्तों ने हर हर महादेव बम बम भोले ओम नमः शिवाय इत्यादि उद्घोष के साथ मंदिर में गंगाजल दूध दही बेलपत्र फूल माला चढ़ा कर अपने आराध्य देव शिव जी की पूजन अर्चन किया और अपने परिवार के सुख समृद्धि की भोले और श्रद्धालुओं को बाबा से कामना किया और मंदिरों में देर शाम तक भक्तों का तांता लगा रहा और प्रशासन की से मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए गए थे और प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं को संभालने में पसीने छूट गए और श्रद्धालुओं द्वारा बाबा बालेश्वर मंदिर परिसर में लगे मेले में अपनी जरूरत की समान की खरीदारी की गई। इसी तरह से जनपद के विभिन्न घाटों में श्रद्धालुओं ने सावन के प्रथम सोमवार होने के कारण श्रद्धालुओं द्वारा गेगासो डलमऊ गोकना पूरे तीर्थ सहित अन्य घाटों में श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई और वहां का वातावरण गंगा मैया की जय के उद्घोष से वातावरण में गूंज उठा और गंगा मैया में पूजन अर्चन कर अपने परिवार के सुख समृद्धि की कामना किया तथा वहां पर स्थित शिव मंदिरों सहित कई अन्य मंदिरों में जाकर पूजन अर्चन किया और गोला गोकरण नाथ के सचिव पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने बताया कि भक्तों का भोर सुबह से गंगा घाट पर आना शुरू हो गया जो यह सिलसिला दोपहर तक चलता रहा तथा समिति के द्वारा श्रद्धालुओं को अपनी सुरक्षा समान की और गहरे जल में न स्नान ना करने की अपील करते रहे