*हर हर महादेव से गूंजी दूसरी काशी हुई मेले की शुरुआत*

🟥विनय कुमार गुप्ता।

🟠रुद्रपुर देवरिया। रुद्रपुर में स्थित बाबा दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पर सावन के पहले दिन मंगलवार को जलाभिषेक के लिए हजारो श्रद्धालुओं की आस्था उमड़ पड़ी। आरती पूजन के पश्चात रात 3 बजे मन्दिर का कपाट खुलते ही श्रद्धालुओं ने स्वंयम्भू बाबा दुग्धेश्वर नाथ का बेलपत्र, अक्षत, पुष्प व अन्य पूजन सामग्री के साथ बाबा का जलाभिषेक किया जो सिलसिला दोपहर तक चलता रहा वही मंदिर परिसर में भजन कीर्तन के साथ-साथ श्रद्धालु द्वारा रुद्राभिषेक भी किया गया। भगवान दुग्धेश्वर नाथ को सोमवार व शुक्रवार को हजारो कावरियों का जत्था भी उमड़ेगा जो बरहज व बड़हलगंज से सरयू जल पैदल यात्रा कर बाबा का जलाभिषेक करते है। सावन महीने के साथ-साथ 3 वर्षों के बाद आने वाले पुरुषोत्तम मास भी इसबार पड़ेगा इस तरह दो महीने तक मन्दिर पर मेला लगेगा, मंदिर परिसर में नगर पंचायत द्वारा साफ सफाई के साथ प्रकाश की व्यवस्था और बंद पड़े आर ओ प्लांट से शुद्ध पेयजल की सप्लाई शुरू कर दी है। पौराणिक महत्व वाले इस मंदिर पर दर्शनों के लिए दूर दूर से शिवभक्तों की भीड़ दिखाई दी। तहसील क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही जहा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया गया मन्दिर पर हर हर महादेव के जयघोष से यहा का वातावरण शिव की भक्ति में रम गया है।