बस्ती बनकटी….. श्रावण मास के दूसरे दिन मंदिरों में आस्था का रेला उमड़ा रहा, पौराणिक थालेश्वरनाथ मंन्दिर थाल्हापार,बनकटी, बेहिलनाथ,पूरन पुर,बानपुर सहित तमाम क्षेत्रों में स्थित शिव मंदिर शिवभक्ति की आभा से गुंजायमय रहा।हर हर महादेव और ऊं नमः शिवाय के जयघोष से समूचा वातावरण गुंजायमय रहा।

श्रावण मास में शिव मंदिरो और शिवालयों पर शिवभक्तों के रेले को देखते हुए मन्दिर प्रबंधऔर प्रशासन दोनो की ओर से ब्यापक प्रबंध किये गए हैं।
लगभग दो वर्षों से कोविड19के चलते सभी मन्दिरों पर प्रशासन के द्वारा मन्दिरो मे भीड एकत्र करने के लिए मनाही था।लेकिन जैसे ही जिला करोना मुक्त हुआ और प्रशासन ने राहत की सांस ली वैसे ही श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन की ओर से कोविड प्रोटोकाल के तहत मंदिरो के कपाट खोल दिय गये।इसके साथ ही श्रद्धालुओं का रेला मंदिरो मे उमड़ पड़ा।
श्रवाण मास के दूसरे दिन सोमवार को क्षेत्र के सभी शिवमंदिरों पर शिवभंक्तो की भीड़ लगीं रही।इस दौरान कोविड19का पलान होता नहीं दिखा।भोर से ही बाबा थालेश्वर धाम में शिवभंक्तो की लम्बी कतार अपने आराध्य का जलभिषेक करने के लिए लगी रही।