⭕कमल गुप्ता

🛑अररिया बिहार
सावन मास की तीसरी सोमवारी के मौके पर सुबह से ही अररिया जिला के नरपतगंज प्रखंड के घुरना बाजार स्थित शिव मंदिर में भगवान भोले शंकर को जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान श्रद्धालु पूजा सामग्री के साथ मंदिरों में पहुंच भगवान शिव को जलाभिषेक किया। मंदिर तथा शिवालय हर-हर महादेव, बोल बम एवं ओम नम: शिवाय के जयकारों से गुंजायमान रहा। श्रद्धालु सोमवार की सुबह पूजा सामग्री के साथ शिवालयों में पहुंच गए तथा भगवान शिव की श्रद्धा, भक्ति के साथ जलाभिषेक तथा पूजा अर्चना कर सुखमय जीवन की कामना की। शिवालयों में भगवान शिव की पूजा के साथ अन्य देवी-देवताओं की भी पूजा-अर्चना की गई। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती गई। जलाभिषेक के बाद कई श्रद्धालु उपवास रहकर भगवान शिव की आराधना किए। इस मौके पर अधिकांशत: महिलाएं हरे परिधान में तो पुरुष केसरिया रंग में दिखाई दे रहे थे। घुरना शिव मंदिर के पुजारी हीरा झा ने बताया कि सावन का हर दिन महादेव का दिन है । सावन में बरसती हर बूंद में श‍िव का आर्शीवाद है । सावन का ये पूरा महीना कल्याणकारी होता है । सावन के तीसरे सोमवार का खास महत्व है क्योंकि भगवान शंकर का संख्या 3 के साथ विशेष लगाव है ।
भगवान शिव सृष्ट‍ि के तीनों गुणों को नियंत्रित करते हैं । वो त्रिनेत्रधारी हैं ।शिव जी की उपासना भी मूल रूप से तीन स्वरूपों में ही की जाती है । तीनों स्वरूपों की उपासना के लिए सावन का तीसरा सोमवार महत्वपूर्ण होता है ।
सावन के तीसरे सोमवार को भगवान शंकर के तीनों स्वरूपों की पूजा और उपासना कर के मनोकामनाओं की पूर्ति की जा सकती है ।