🟥अविनाश जायसवाल 9918214226

🟠सन्तकबीर नगर/पौली ब्लॉक क्षेत्र के खरचा स्थिति ए के पिट्रोल पम्प पर ग्रामीणों का आरोप है कि सार्वजनिक रास्ते पर पक्का निर्माण कर के कब्जा कर के पम्प के मानक में दिखा कर के पम्प संचालित किया गया था और जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन को लिखित शिकायती पत्र के माध्यम से पैमाइश कराने के आधार पर हल्का लेखपाल ने रास्ते की भूमि की पैमाइश कर चिन्हित किया कि पम्प चक रोड पर पक्की निर्माण बाना है जहां सरकार एक तरफ दावा कर रही है कि अवैध अतिक्रमण अवैध कब्जा घुर गड्ढा खलिहान को खाली कराने के लिए अनेक प्रकार की व्यवस्थाएं कर रही है वही धनघटा थाना क्षेत्र के खर्चा स्थित पेट्रोल पंप पर सार्वजनिक रास्ता पर पक्की निर्माण करके दबंग पेट्रोल पंप मालिक ने कब्जा कर के संचालित कर रहे थे अब देखना यह है कि कब्जा की गई भूमि पर पेट्रोल पंप मालिक के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है और मानक विहीन पेट्रोल पंप को किस आधार पर एनओसी जारी किया गया था कहीं ना कहीं सरकारी अधिकारी के रहमो करम पर एनओसी जारी की गई थी