🛑देवरिया

सदर विकास खंड के ग्रामसभा पिपरा चन्द्रभान में गुरुवार को सारोवदी देवी सत्यनारायण महिला महाविद्यालय पिपरा चन्द्रभान में अध्यनरत छात्राओं को मुफ्त स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के दौरान स्नातक तृतीय वर्ष के छात्राओं सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये स्मार्ट फोन का वितरण मुख्य अतिथि बरहज विधायक दीपक मिश्रा उर्फ शाका के द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि टैबलेट और स्मार्ट फोन के जरिए सरकार छात्रों को सीधे आधुनिक सूचना तकनीकी और प्रौद्योगिकी से जोड़ रही है। जिससे छात्र आधुनिक सुविधाओं का उपयोग करते हुए अपनी पढ़ाई और ज्ञान को बेहतर और विश्व स्तरीय बना सके। उन्होंने ने कहा कि ग्रामीण स्तर की छात्राओं में प्रतिभा की कमी नहीं है केवल उनको आधुनिक संसाधनों की सुविधा उपलब्ध कराने की आवश्यकता है। प्रधानाचार्य सुरेंद्र मिश्र ने कहा कि जीवन की उत्पत्ति के साथ-साथ लगातार विकास के क्रम में आज आधुनिक शिक्षा को सार्वभौमिक बनाने के लिए इन्फर्मेशन टेक्नोलॉजी की सुविधाओं को बढाना होगा।