✍️डॉ शशि कांत सुमन

🔴मुंगेर। लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत सारोबाग में उपविकास आयुक्त संजय कुमार ने लाखो रुपये की लागत से बनने वाली प्रसंस्करण इकाई का फीता काटकर कार्य का शुभारंभ किया। इस मौके पर उपविकास आयुक्त संजय कुमार ने कहा कि सरकार ने गांवों में भी शहरी जैसी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए गांव में भी डोर टू डोर कचरा का उठाव किया जाएगा। जिसकी शुरुआत आज से की गई है। कचरा रखने के लिए सभी घरों में डस्टबिन उपलब्ध कराया जाएगा। स्वच्छता कर्मी डोर टू डोर उठाव करेंगे। गांव को स्वच्छ रखने के लिए ग्रामीणों का भी सहयोग मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण नहीं करने के कारण जलस्तर घटने लगा है। जल को सहेजने का अब समय आ गया है। इसके लिए घर में सोख्ता निर्माण कराए। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि ठोस एवं तरल अपशिष्ट से वर्मी कम्पोष्ट निर्माण कराया जाएगा। मौके पर मुखिया अमीरका देवी ने कहा कि पंचायत के विकास के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने उपविकास आयुक्त से पंचायत सरकार भवन के साथ खेल स्टेडियम का निर्माण कराये जाने की मांग की। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि रणवीर यादव, जिला सलाहकार नीतीश कुमार, असीम कुमार, प्रखंड कोर्डिनेटर अमित कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक शिव शंकर उर्फ छोटू चौधरी , प्रमोद चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे।