🛑वीरेन्द्अ सिंह

🟥अमेठी कम्पोजिट विद्यालय भेलाई कला तिलोई-अमेठी में प्रधान, अभिभावक, शाखा प्रबन्धक,एवं समाज के अन्य विशिष्ट लोगों द्वारा बढ़- चढ़ कर सामुदायिक सहभागिता की मिसाल पेश की जा रही है।

सर्व प्रथम प्रधान ताज बानो पत्नी मो ० अशरफ ने विद्यालय में अपने व्यक्ति गत खर्च से विद्यालय में 8 झूले, 8 सी सी टी वी कैमरा, प्रधानाध्यापक कक्ष के लिए ए०सी०मशीन,व विद्यालय परिसर की घास काटने की मशीन,प्रदान किया।मो०नासिर हुसैन,अभिभावक, जिलाध्यक्ष मानवाधिकार परिवार -अमेठी ने भी विद्यालय को 4 पंखे,दो फावड़ा, दो खुर्पा,प्रदान किया।और स्वयं विद्यालय परिसर की सफाई में सहयोग प्रदान करते हैं।अजय सिंह,शाखा प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक-तिलोई-मोहनगंज, अमेठी ने 15 अगस्त को विद्यालय पहुँच कर सभी बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया। इसी क्रम में सामुदायिक सहभागिता की मिसाल पेश करते हुए रोहित श्रीवास्तव, शाखा प्रबन्धक- बैंक आफ बडौदा, तिलोई-अमेठी ने विद्यालय की व्यवस्था, अनुशासन व पठन- पाठन से प्रभावित होकर 3 पंखे विद्यालय को प्रदान किये गए। पर्यावरण की स्वच्छता व शुद्धता हेतु विद्यालय में वृक्षारोपण भी किया।प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ- अमेठी के प्रयास से सामुदायिक सहभागिता से एवं प्रधान ताज बानो पत्नी मो०अशरफ के विशेष सहयोग से कम्पोजिट विद्यालय भेलाई कला, तिलोई-अमेठी को जनपद- अमेठी में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।इसी उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र प्रताप सिंह, व प्रधान ताज बानो को मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (अयोध्या मण्डल) राम सागर पति त्रिपाठी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी – अमेठी ने प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया था।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र प्रताप सिंह सहित समस्त शिक्षिकाएं अमिता जायसवाल, रजिया बानो, शशि कुमारी सिंह,प्राची श्रीवास्तव, सरिता सिंह, पल्लवी श्रीवास्तव, सुचित्रा सती, एवं प्रभावती- अनुचर ने उक्त सभी महानुभावों को धन्यवाद व हार्दिक आभार व्यक्त किया।