*समितियों के सदस्य अपने दायित्व के प्रति सजग बनकर निर्वहन करें।*

💢वाराणसी।सामुदायिक सहभागिता के द्वारा ही स्वस्थ जीवन के प्रति सजगता लाई जा सकती है। समिति के सदस्य अपने दायित्व निर्वहन के प्रति सजग बनें। उक्त बातें औरा ग्राम पंचायत में ग्राम सचिवालय पर आयोजितग्राम स्वास्थ्य,स्वच्छता एवं पोषण समिति तथा चाईल्ड राइट्स एंड यू के सहयोग से मानवाधिकार जन निगरानी समिति/जनमित्र न्यास के वरिष्ठ कार्यकर्ता द्वय शोभनाथ व प्रतिमा पाण्डेय ने अपने सम्बोधन में व्यक्त की।प्रधान प्रतिनिधि संजय कुमार ने स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता व पोषण के सही उपयोग और निदान सम्बन्धी जानकारी दी। व्यक्तिगत सफाई संग सामुदायिक स्वच्छता के प्रति भागीदारी बनाने पर जोर दिया।सुभाष प्रसाद एवम बृजेश कुमार ने जागरूकता आधारित विचार व्यक्त किया। एएनएम देव स्मिता ने कहा कि स्वास्थ्य,पोषण,स्वच्छता के प्रति लोगो को सजग करने की जिम्मेदारी आशा’,आंगनबाड़ी निभाएं तो सभी कुछ सम्भव है। ग्राम पंचायत आयर व पुआरी खुर्द में भी जन जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।बैठक में प्रमुख रूप से आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सोनी पाल,सहायिका सुशीला देवी,आशा कार्यकर्ती शीला देवी एवं ग्राम पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय कुमार ने किया। बैठक में गांव के मुन्ना,सुभाष गोंड,लौटू,मुलायम सोनकर,छेदीलाल,अजीत कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे।