शुद्ध पेयजल की व्यवस्था ना होने के कारण मरीजों के परिजनों को खरीद कर मंगाना पड़ता है पानी

🔴सन्त कबीर नगर/नाथनगर
✍️अन्नय कुमार कि रिपोर्ट
नाथनगर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले सामुदायिक उप केंद्र चंद्रौटी में साफ-सफाई तथा पानी की उचित व्यवस्था न होने के कारण तीमारदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ।
आपको बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाथनगर के अंतर्गत पड़ने वाले सामुदायिक उप केंद्र जो कि सीएचसी से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थापित है। यहां पर सी एच ओ जया शर्मा, एनम पूनम भारती, वंदना चौधरी और बीना यादव की तैनाती है। इसके अलावा एक दाई शीला देवी कार्य करती है। आज जब संवाददाता ने उप केंद्र का निरीक्षण किया तो बीना यादव तथा दाई उप केंद्र पर मौजूद मिली। जबकि अन्य कोई स्टाफ मौजूद नहीं था। इसके अलावा कहने को तो वहां पर एक इंडिया मार्का हैंडपंप लगा है जिसका पानी पीने योग्य नहीं है। इसके अलावा साफ सफाई की जगह पूरे परिसर में गन्दगी का ढेर लगा मिला। इस मामले में जब संवाददाता ने मौके पर मौजूद एनम से बात किया तो उन्होंने बताया कि यहां पर सफाई कर्मी कभी नहीं आता। पीने के पानी के लिए बाहर से पानी मंगवाना पड़ता है। हैंड पंप ठीक करा दिया जाए तो पीने के पानी की समस्या दूर की जा सकती है।