रिपोर्ट सत्येंद्र यादव मथुरा/ समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष एमएलसी डॉक्टर राजपाल कश्यप ने प्रेस से मुखातिब होते हुए इस अवसर पर उन्होंने पत्रकार बंधुओं के प्रश्नों के उत्तर देते हुए कहा आज प्रदेश की जनता योगी सरकार के काले कारनामों की वजह से परेशान है पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है कानून व्यवस्था की स्थिति खराब होती जा रही है इस सरकार में दलित बिछड़े अति बिछड़े किसान नौजवान गरीब मजदूर छात्र व्यापारी महिलाएं सब का शोषण हो रहा है पिछड़ों के अधिकार पर इस सरकार में धोखा देने का काम किया है पेड़ पौधे जानवरों की सरकार जनगणना करा रही है परंतु बिछड़े समाज की जातियों की जनगणना को जानबूझकर सरकार नहीं होने दे रही है बिछड़े व दलित समाज का कोई भी जिला अधिकारी एसएसपी एवं कुलपति अन्य बड़े पदों पर नहीं है योगी जी ने एक जाति विशेष के लोगों को डीएम एसएसपी थानों में तैनात किया है समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही प्रदेश के बिछड़े और दलितों के अधिकारों के साथ-साथ सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए भी योजनाएं बनाकर अच्छे से चालू कर उनको लाभ दिया जाएगा
सामाजिक न्याय यात्रा का मथुरा में पिछड़े वर्ग के समाज के लोगों ने भारी जन समर्थन किया अति पिछड़े लोगों ने तय किया है कि अखिलेश यादव की सरकार बना कर दम लेंगे और झूठी मक्कार सरकार को हटाने का काम सभी पिछड़े वर्ग के लोगों को साथ लेकर करेंगे पत्रकार वार्ता में समाजवादी पार्टी महानगर के अध्यक्ष डॉ अबरार हुसैन, महानगर महासचिव रवि यादव, पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष जगदीश निषाद ,महानगर अध्यक्ष देवकीनंदन कश्यप, वरिष्ठ नेता पहलाद यादव , भगवती चतुर्वेदी, अशोक जाटव, संजय यादव ,रणवीर धनगर, शेरा यादव, बिला यादव ,हरि ओम आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।