🟥जनपद बस्ती के बहादुरपुर ब्लाक के “सुखई सिंह महाविद्यालय पिपरा गौतम बस्ती” के सभागार में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा आयोजित किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री श्री रामानंद उर्फ नन्हे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री परमानंद सिंह वह कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री भाजपा किसान मोर्चा श्री नागेंद्र प्रताप सिंह किया*
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रामानन्द उर्फ नन्हे ने संबोधित करते कहा कि जब से भारत में हरित क्रांति का आगमन हुआ तब से रासायनिक उर्वरकों हानिकारक कीटनाशक हाइब्रिड बीजों के अंधाधुंध प्रयोग एवं भूजल के अत्यधिक दोहन के फलस्वरूप हमारे खेतुसर हो रहे हैं जल स्तर तेजी से गिर रहा है खेत का हलवा किसान मित्र कछुआ गायब हो गया है अत्यधिक रासायनिक उर्वरकों हानिकारक कीटनाशक हाइब्रिड बीजों के प्रयोग से हमारा अन्य जहरीला हो गया है जिसको खाकर हम कैंसर बीपी ब्लड शुगर किडनी हृदय रोग आज से पीड़ित हो रहे हैं यहां तक कि गाय भैंस और मां के दूध में भी जहर पाया जाने लगा हम सबको भारत की मिट्टी और जनमानस को स्वस्थ ठीक रखने के लिए अपने पूर्वजों द्वारा गौमाता के आश्रित होकर गो आधारित प्राकृतिक खेती को करनी होगी तब हम सुरसा की तरह मुंह फैलाए हरित क्रांति के नाम पर कंपनियों के इस जाल से निकलकर भारत की मिट्टी और मानवता को बचाने का कार्य कर सकेंगे, आज के समय की आवश्यकता है कि ऐसे कृषि पद्धति कि जिसमें किसानों को बार-बार बाजार ना जाना पड़े उत्पादन ना घटे खेत उपजाऊ बन सके और मानव निरोग रहे यह गो आधारित प्राकृतिक खेती जिससे खेत के लिए कुछ भी बाजार से नहीं खरीदना है सिर्फ एक देसी गाय को पालना है,
देश और प्रदेश में किसानों के कल्याण के लिए सरकार कार्य कर रही है आवश्यकता है सरकार की योजनाओं का हम कितना अधिक से अधिक लाभ ले सकते हैं और लोगों को दिला सकते हैं हमें जागरूक होना पड़ेगा,
जर और जमीन को बचाने के लिए गौ आधारित प्राकृतिक खेती को हम अधिक से अधिक और लोगों को करने के लिए प्रेरित करें,
कार्यक्रम की अध्यक्षता बहादुरपुर मंडल के अध्यक्ष आदरणीय परमानंद सिंह जी ने कहा आज समय की मांग है की कम लागत पर गो आधारित खेती को करें सरकार इस दिशा में प्रयासरत है कि भारत का किसान अधिक से अधिक को मात्रा में गो आधारित प्राकृतिक खेती करे,
कार्यक्रम का संचालन किसान मोर्चा के जिला महामंत्री करते हुए श्री नागेंद्र प्रताप सिंह ने कहा की 1 ग्राम देसी गाय के गोबर में 300 से 500 करोड़ सच में जीवाणु पाए जाते हैं गाय के गोबर में गुण एवं अन्य पदार्थ डालकर डालकर खिलौना किण्वन से सच में जीवाणु बढ़ाकर तैयार किया जीवामृत घन जीवामृत जब खेत में पढ़ता है तो करोड़ों सूक्ष्म जीवाणु भूमि में उपलब्ध तत्वों से पौधे का भोजन निर्माण करते हैं,
उक्त अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष श्री अजय श्रीवास्तव जी ,प्रगतिशील किसान एवं प्रधान संघ बहादुरपुर अध्यक्ष अरविंद सिंह जी , राजेंद्र सिंह उर्फ जिंदा सिंह ,श्री राम तिवारी जी ,विजय भान सिंह जी, राणा प्रदीप सिंह जी ,प्रदीप सिंह , श्रुति अग्रहरि जी, गोविंद दुबे, महेंद्र सिंह जी, दिनेश पांडे बृजेश पांडे, रामप्यारे जी आदि प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे ,