✍️विनय कुमार गुप्ता

🟥रुद्रपुर देवरिया। रुद्रपुर नगर के पौराणिक तीर्थ स्थल दुग्धेश्वर नाथ मंदिर मार्ग की बदतर सड़को पर जगह जगह गड्ढे और जलजमाव की समस्या से जूझ रहे राहगीरों की समस्या लोकनिर्माण विभाग या नगर पंचायत सुने न सुने लेकिन सामाजिक कार्यकर्ता बलराम यादव ने अपने खर्च पर गड्ढों में ईंट के टुकड़ों से पाटकर आईना दिखाने का कार्य कर रहे है।
दुर्गा मंदिर के सामने नालियों में आए दिन लोग गिरते रहते थे और नालियों का पानी ओवरफ्लो कर मंदिर के सामने बिखरा रहता था ऐसे नालियों पर आरसीसी स्लैब लगाने का कार्य कारीगर से करवाते हुए देखे गए। बलराम यादव ने बताया कि लगभग 20 ट्राली ईट का टुकड़ा सड़को के गड्ढों में भरवाया गया है जिससे लोगों को राहत मिल सके उन्होंने बताया कि मंदिर के आसपास नालियों के ऊपर 35 आरसीसी स्लैब बनवाया गया है जो इन नालियों पर अपने कारीगर के द्वारा लगवाया जा रहा है जिससे लोगों को आ रही कठिनाइयों से मुक्ति मिल सके। बलराम यादव भारतीय जीवन बीमा के एजेंट के रूप में कार्य शुरू किया था और बीमा कम्पनी के प्रचार प्रसार में भी ख्याति हासिल किया था और सामाजिक सेवा में अपना योगदान देकर जनप्रतिनिधियों को आइना दिखाने का कार्य कर रहे जिसकी लोग सराहना कर रहे है।