✍️सत्येंद्र यादव

🟥मथुरा गोवर्धन– थाना गोवर्धन पुलिस ने लोगों के बैंक के खातों से साइबर क्राइम करके रुपये निकाल कर अबेध कारोबार में लिप्त 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक ओम हरि बाजपाई ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम के साथ कार्रवाई करते हुए दौलतपुर मंदिर के पास से आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर उनसे 6 मोबाइल फोन एंड्राइड, 8 फरजी आधार कार्ड, 10 हजार रुपये नगद बरामद किए पकड़े गए। आरोपियों के नाम राशिद पुत्र हनु निवासी देवसेरस थाना गोवर्धन, तस्लीम पुत्र नूर मोहम्मद निवासी अकाता गाना कामा भरतपुर राजस्थान, मजल पुत्र आंसू निवासी देवसेरस थाना गोवर्धन, सोहेल पुत्र खुर्शीद निवासी झुंडवास थाना हसनपुर जिला पलबल, जुनेद पुत्र बगदा निवासी देवसेरस थाना गोवर्धन, और कुंदन पुत्र बनिया निवासी दोलतपुर थाना गोवर्धन है।प्रभारी निरीक्षक ने बताया यह लोग लोगों के बैंक खातों की जानकारी का उनसे रुपए निकालकर साइबर क्राइम संगठित गिरोह बनाकर कर रहे थे जिसकी शिकायत काफी समय से आ रही थी उसी पर लगातार कार्रवाई चल रही है काफी प्रयास के बाद यह यह गिरोह हाथ लगा है बेटे कार्यवाही कर सभी को जेल भेज दिया गया।