⭕डॉ शशि कांत सुमन

🟥मुंगेर। जनता दल यूनाइटेड मुंगेर के नगर अध्यक्ष शाहिद अख्तर उर्फ गुड्डू राइन ने बयान जारी कर कहा कि 25 नवंबर 2023 का दिन मुंगेर वासियों के लिए महोत्सव के समान है,

क्योंकि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के कर कमलों के द्वारा मुंगेर की जनता की सबसे सुनहरा मांग पूरा होने जा रहा है मुंगेर के संदलपुर मौजा में मुंगेर मेडिकल कॉलेज का

शिलान्यास और साथ ही साथ मुंगेर सदर अस्पताल स्थित 100 शैय्या का प्री फैब्रिकेटेड अस्पताल एवं शिशुओं के लिए 32 शैय्या के पिकू वार्ड का उदघाटन करने जा रहे हैं और इन सब विकास कार्यों को मुंगेर की जनता के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का श्रेय किसी नेता को जाता है

तो वह है मुंगेर के लोकप्रिय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन बाबू आज जितने भी बड़ी-बड़ी शिक्षा का केंद्र मुंगेर में स्थापित हुई है यह माननीय सांसद ललन बाबू का देन है जो आज मुंगेर में देखने को मिल रहा है ।

यहां के युवाओं छात्रों के भविष्य को बनाने में उनकी महती भूमिका है जो सदियों तक मुंगेर की जनता याद रखेगी, नगर अध्यक्ष गुड्डू राईन ने आगे कहा कि, मुंगेर संसदीय क्षेत्र की जनता आने वाले लोकसभा चुनाव में मुंगेर के लोकप्रिय सांसद ललन बाबू को अपना जनादेश प्रचंड रूप से देने का मन बना ली है,

विरोधियों की जमानत बचना भी मुश्किल होगा और महागठबंधन के कार्यकर्ता इन सभी विकास कार्यों से काफी उत्साहित है।