✍️ उमानाथ यादव-

🟥रायबरेली- आगामी 4 अप्रैल को होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर जैसे-जैसे तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे रायबरेली नगर पालिका परिषद सहित नव नगर पंचायतों में चुनाव को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है तथा प्रत्याशी सुबह से लेकर शाम तक एड़ी चोटी का डाउन लगाने में सुबह से शाम चेक कर देते हैं आपको बताते चलें कि रविवार को सांसद प्रतिनिधि केएल शर्मा ने लालगंज नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सरिता गुप्ता एवं डलमऊ नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी संजय श्रीवास्तव के पक्ष में वहां पहुंचकर लोगों से जनसंपर्क किया तथा उन्होंने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र का विकास इस सरकार में संभव नहीं है तथा जो भी विकास कार्य हुए हैं वह कांग्रेस शासनकाल में हुए हैं आप लोग नगर पंचायत चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील किया और सभी वादे पूरे किए जाएंगे इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि केएल शर्मा के साथ कांग्रेश के प्रदेश सचिव रविंद्र सिंह सरेनी विधानसभा से कांग्रेस की पूर्व प्रत्याशी श्रीमती सुधा द्विवेदी संतोष त्रिवेदी पदम धर सिंह अजय प्रताप सिंह अनूप बाजपेई ब्लॉक अध्यक्ष विनोद प्रताप सिंह ब्लॉक अध्यक्ष लालगंज कामतानाथ गौर गजेंद्र सिंह सोमवती त्रिपाठी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कंचन श्रीवास्तव राजीव श्रीवास्तव सुरेंद्र शर्मा पवन यादव शिव बहादुर मौर्य संजय सिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित थे