*अधिवक्ताओं की समस्याओं के लिए हमेशा रहता हूं प्रयत्नशील: कमलेश*

✍️विनय कुमार गुप्ता।

🛑रुद्रपुर देवरिया
बुधवार को रुद्रपुर तहसील सभागार मे बार संघ के निर्वाचित अध्यक्ष सभा मणि मिश्र, महामंत्री आनंद शंकर मणि त्रिपाठी,बरिष्ठ उपाध्यक्ष रामेश्वर मणि, कनिष्ठ उपाध्यक्ष शशि भूषण सिंह एवं कोषाध्यक्ष अशफाक अहमद को बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान ने पद और गोपनीयता की शपथ

दिलाई। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि अधिवक्ताओं की समस्याओं के लिए हमेशा खड़ा रहने का प्रयास करता हूं, अधिवक्ताओं की पुस्तकालय जैसे विभिन्न मांग को प्राथमिकता मे रखते हुये उन्होने कहा की 17 वी लोकसभा का कार्यकाल अपने

अंतिम दौर मे है और अगले कार्यकाल में उन्हें हर संभव पूरा करने का प्रयास करूंगा। बार काउंसिल के पूर्व उपाध्यक्ष जय नारायण पाण्डेय ने कहा की अधिवक्ताओ के अधिकारों की लड़ाई के लिए बार कौन्सिल हमेशा प्रयत्नशील है, भारत सरकार अधिवक्ताओं के प्रोटेक्शन बिल पारित कराये साथ ही वादकारियों के लिए अधिवक्ताओं को टोल टैक्स फ्री करना

चाहिए। एसडीएम रत्नेश तिवारी ने निर्वाचित पदाधिकारीयों का स्वागत किया। इस अवसर पर नायक तहसीलदार शिवेंद्र कौडिल्य, बृज बिहारी पांडे, फणींद्र नाथ पांडे, राज शरण सिंह, विकास त्रिपाठी,आनंद सिंह, सुधांशु मौली ओंझा, शशिभूषण निगम,सत्यप्रकाश सिंह, भाजपा नेता संगम धर द्विवेदी, दिलीप जायसवाल,आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।