अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट
गोरखपुर( ब्रह्मपुर)
सांसद खेल स्पर्धा महाकुंभ का रविवार को माईधिया रामलीला मैदान में आयोजित की हुई। जिसका उद्घाटन बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान ने फीता काटकर खेल का उद्घाटन किया।कुश्ती स्पर्धा में 86किग्रा में इसी क्षेत्र के मठिया के पहलवान श्रवण यादव तथा महेंद्र यादव के बीच हुई। श्रवण यादव ने कुश्ती कला का बेहतर प्रदर्शन करते हुए 5मिनट में ही अपने प्रतिद्वंदी को पटकनी देकर विजई रहे।दर्शको ने इनका जोरदार स्वागत किया। पुरस्कारों देने वालो की लाइन लग गई।मुन्ना यादव व रणजीत यादव तथा अनिल व अर्जुन,शिवम गुप्ता व पुनीत पासवान की कुश्ती बराबरी पर छूटी।सुरेश व कतलू सिंह की कुश्ती में सुरेश विजई रहे वही रवि यादव तथा रोहित मौर्य में रवि यादव विजई रहे।कुल 30 जोड़ कुश्ती हुई।
कबड्डी स्पर्धा में बैजुडिहा की टीम विजेता तथा सरदार नगर की टीम उप विजेता रही।विधायक संगीता यादव ने दोनो टीमों को दो दो हजार रुपए का पुरस्कार दी।पुरस्कार तथा मेडल देकर खिलाड़ियों को सांसद कमलेश पासवान तथा विशिष्ट अतिथि रही संगीता यादव ने देकर सम्मानित किया।उक्त अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी अमित कुमार सिंह ,खेल संयोजक बीडीओ सर्वजीत सिंह,एडीओ पंचायत योगेंद्र सिंह,आई एस बी छोटेलाल यादव,प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 ईश्वरलाल, डा0 फिरोज खान,मुंडेरा बाजार के चेयरमैन प्रतिनिधि जे पी गुप्ता,भाजपा नेता राकेश त्रिपाठी,सुनील पासवान,रामबृक्ष यादव,बी ओ सुनील कुमार गुप्ता,पहलवान संपति यादव,प्रधान उमेश यादव,उमेश निषाद,ओमप्रकाश निषाद,राधेश्याम पासवान,मन्नू दुबे, राघवेंद्र यादव,धीरज सिंह,
रामप्रसाद यादव आदि प्रमुख रहे।निर्णायक की भूमिका पहलवान राकेश यादव तथा सुनील गुप्ता ने निभाई।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख प्रतिनिधि मानवेंद्र यादव तथा संचालन भुल्लन पासवान तथा सतीश उपाध्याय ने किया।सभी आगतो के प्रति जंगलरसुल पुर नम्बर एक के प्रधान उमेश यादव ने आभार व्यक्त किया।

एक अन्य समाचार के अनुसार सांसद कमलेश पासवान ने रामलीला मैदान में भवन बनवाने के लिए 7लाख रुपए दिए जाने की घोषणा किए।