संपादक सुहेल अहमद की रिपोर्ट

बस्ती / सांसद खेल महाकुंभ की जानकारी देते हुए बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह न केवल हमारे शरीर को फिट रखती है, बल्कि वर्तमान में खेल को अच्छे कैरियर के रूप में भी देखा जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी लगातार खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए प्रयत्नशील हैं। हमारा यह प्रयास है कि अपने जनपद में हम खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने के लिए उनका सहयोग करें। जिससे मेरे जनपद का खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों में हिस्सा ले और जीत कर जिले का नाम रोशन करे। इसी क्रम में बस्ती जनपद में 13 नवंबर से 20 नवंबर तक ( सांसद खेल महाकुंभ प्रतियोगिता ) अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में बस्ती सहित विभिन्न स्थानों से आए खिलाड़ी भाग लेंगे। हमारा प्रयास है कि इस आयोजन के माध्यम से जिले के प्रत्येक खिलाड़ी को अपने कला कौशल को प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त हो।

( कौन कौन से खेल होंगे )

1. हैंडबॉल
2. बास्केटबॉल
3. बैडमिंटन
4. हॉकी
5. फुटबॉल
6. वॉलीबॉल
7. कबड्डी
8. खो खो
9. टेबल टेनिस
10. गोला फेक
11. ऊंची कूद
12. लंबी कूद
13. शतरंज
14. दौड़ ( 100, 200, 400, 800, 1500, 3000 मीटर )

15. निबंध
16. वाद विवाद ( भाषण )
17. चित्रकला
का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है।

( मुख्य बातें )

– विभिन्न खेलों का इतना वृहद आयोजन जनपद में पहली बार हो रहा है।
– सभी खेल महिला और पुरुष दोनों वर्ग के लिए होगा।
– यह आयोजन खेल प्रेमियों को वृहद मंच देकर उन्हें संवारने के लिए किया जा रहा है।
– प्रतिभाग का आवेदन ऑफलाइन स्टेडियम में होगा तथा ऑनलाइन आवेदन की भी व्यवस्था की जाएगी।
– सभी प्रतिभागियों को अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
– यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से निश्शुल्क है।