भविष्य में अपनी अमर्यादित बयानबाजी पर लगाम लगाएं सांसद वर्ना ठोस कार्रवाई करेगी प्रेस क्लब : संतोष सहाय
– सांसद के अमर्यादित बयानबाजी पर पत्रकारों ने जताया कड़ा विरोध

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने भी ब्यान की कड़ी निंदा की

✍️डॉ शशि कांत सुमन

🔴मुंगेर। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह द्वारा पत्रकारों के विरुद्ध किए गए अमर्यादित बयानबाजी पर मुंगेर प्रेस क्लब ने कड़ी आपत्ती जताई है। इसको लेकर बुधवार को मुंगेर प्रेस क्ल्ब की एक बैठक जिला संपर्क कार्यालय मुंगेर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुंगेर प्रेस क्लब के महासचिव संतोष सहाय ने कहा कि मुंगेर सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा पत्रकारों के लिए इस तरह की अशोभनीय बातें करना दुर्भाग्यपूर्ण है। इसका विरोध करते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सांसद के इस व्यवहार को निंदनीय मानते हुए निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए उन्हें यह सूचना उपलब्ध करवाई जाए की वे भविष्य में अपनी इस प्रकार की बयानबाजी पर पूरी तरह अंकुश लगाएं। अन्यथा मुंगेर लोक सभा क्षेत्र के पत्रकार इसपर किसी ठोस निर्णय लेने को बाध्य होंगे। इस मौके पर मुंगेर प्रेस क्ल्ब के अध्यक्ष राणा गौरी शंकर सिंह, कोषाध्यक्ष अरूण कुमार, कुमार कृष्णन, मनोज कुमार, विरेन्द्र सिंह, गोविंद कुमार, नीलकमल श्रीवास्तव, सुबोध सागर, चेतन झा, अभिषेक कुमार, सज्जन गर्ग, इम्तियाज आलम, मो. अतहर सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद थे। ज्ञात हो कि सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह द्वारा लखीसराय में सार्वजनिक मंच पर पत्रकारों के विरुद्ध अमर्यादित लहजे में अपने बयानबाजी के दौरान कहा गया कि पत्रकारों को शराब नहीं मिल रही है तो वे बौखलाहट में नीतीश कुमार का विरोध कर रहे हैं। इधर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रमंडलीय अध्यक्ष डॉ शशि कांत सुमन ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुंगेर सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के ब्यान की कड़ी निंदा करते हुए इस तरह की बयानबाजी पर रोक लगाए जाने की मांग की।