वाराणसी से अश्विनी कुमार चौहान

वाराणसी। रोहनिया– आराजी लाइन विकासखंड के सांसद आदर्श गांव ढोलापुर में गुरुवार को चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें राजातालाब प्रशिक्षु एसडीएम/ तहसीलदार मीनाक्षी पांडेय ने प्रधानमंत्री आवास योजना, विधवा,वृद्धा,दिव्यांग पेंशन, राशन कार्ड, सड़क,नाली, खड़ंजा,पेयजल,शिक्षा विभाग,विजली विभाग, सहीत सभी विभागों के विकास कार्यों का समीक्षा किया। जिसके दौरान प्रशिक्षु एसडीएम/ तहसीलदार मीनाक्षी पांडेय ने लोगों द्वारा पेंशन की शिकायत होने पर एडीओ समाज कल्याण प्रमोद कुमार को गांव में कैंप लगाकर सभी लाभार्थियों का पेंशन बनाने तथा बिजली विभाग के अधिकारियों को गांव में विद्युतीकरण करने तथा लेखपाल को विवादित चकरोड को तुरंत नापी कराकर निस्तारण करने के लिए तथा खराब हैंडपंप को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। चौपाल में पीडब्ल्यूडी विभाग तथा सप्लाई विभाग व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के गैर हाजरी पर नाराजगी जतायी।
ग्राम प्रधान अजय कुमार दुबे ने बताया कि ग्राम पंचायत के निधि से गांव का संपूर्ण विकास होना संभव नहीं है। जबकि राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव द्वारा हमारे इस ढोलापुर गांव को गोद लिया गया है अभी तक उनके निधि के साथ-साथ किसी भी अन्य विभाग द्वारा अभी तक कोई कार्य नहीं कराया गया। जबकि गांव के विकास कार्य योजना का लिस्ट बनाकर ग्राम पंचायत द्वारा खंड विकास अधिकारी आराजी लाइन को दे दी गयी है।
इस दौरान खंड विकास अधिकारी विजय कुमार जयसवाल, एडीओ पंचायत रविंद्र कुमार सिंह ,एडीओ सहकारिता प्रकाश चंद्र चौरसिया ,एडीओ समाज कल्याण प्रमोद कुमार पटेल, ग्राम प्रधान अजय दुबे, ग्राम विकास अधिकारी उषा यादव सहित आराजी लाइन ब्लॉक के समस्त संबंधित विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे।