मथुरा
✍️रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

सहार मे जल पूर्ति न होने के कारण ग्रामीणों में रोष व्याप्त है

जलपूर्ति ना होने की वजह से परेशान दिखे ग्रामीण

मथुरा -मामला गोवर्धन तहसील विकासखंड चौमुहां के ग्राम पंचायत सहार का है जहा पानी टंकी बनी है जो महीनों से बंद पड़ी है ।
जलपूर्ति न होने की वजह से ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है भारी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है जलपूर्ति न होने के कारण घर से बालक से लेकर बुजुर्ग तक बहार से पीने के लिए पानी लाने में व्यस्त हैं ग्रामीणों ने बताया कि तीनों थोकों में 1माह से जलपूर्ति नहीं हो पा रही है गर्मी का समय है ऐसे में अधिक पानी की जरूरत होती है गांव में सभी जगह खारा पानी है पशु भी खारा पानी पीकर अपनी गुजर-बसर कर रहे हैं ऐसे में उन्हें मीठे पानी के लिए गांव के बाहर ही भागना पड़ता है जो अंग्रेजों के जमाने में तहसील रहा सहार आज उसमें पीने के लिए पानी को तरस रहे हैं ग्रामीण टंकी का निर्माण आज से 15 साल पहले पूरा हो चुका था टंकी के पानी से पूरे सहार में पानी की सप्लाई होती है टंकी के नीचे सफाई नहीं हो पाती है उसके नीचे पानी भरा रहता है उसका पानी पीने योग्य नहीं रह गया है अब
टंकी के पानी को लोग घर के कामकाज एवं पशुओं के लिए उपयोग करते हैं लेकिन अब 1 माह से पानी की सप्लाई बिल्कुल बंद पड़ी है
ग्रामीण अपनी जरूरत पूरी करने के लिए गांव के पास बने कुए और नल से अपने घरवालों की महिलाएं प्यास बुझा रही है ज्ञानी शारदा ललिता कमलेश विशाखा विमला ममता गायत्री मायावती सीमा शीला लक्ष्मी अर्चना सुनीता कुसुम मीना उर्मिला आशा गुड्डी शशि मिथलेश पिंकी आदि महिलाओं ने मिलकर एक शिकायती पत्र उपजिलाधिकारी गोवर्धन को सुचारू रूप से जलपूर्ति कराने की मांग की है वही अधिशासी अधिकारी ने बताया कि टंकी सही ढंग से नही चल रही है परंतु उसका मीटर खराव बताया था पीतम ठाकुर ने वो अभी सही कराया नही उसकी अभी कोई जानकारी नही मिली है
इस कारण वह बंद पड़ी हुई है आगे सप्लाई तो चालू हो जाएगी उपजिलाधिकारी के आदेश पर डायरेक्ट पानी की सप्लाई कर दी गई है अभी तक तकनीकी खराबी के कारण 1 माह से जलपूर्ति नहीं हो पा रही है