*जनपद बदायूॅ प्रभारी- विवेक गुप्ता की रिपोर्ट/*

👉 आज नगर के वीर अब्दुल हमिद हायर सेकेंडरी स्कूल में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत छात्राओं को सशक्तिकरण एवं स्बावलंवन बनाने के लिए एक गोष्ठी आयोजित की गई। छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जीवन का समय व्यर्थ ना कर आगे पढ़े, मुश्किलों से डरे नहीं, लड़कर आगे बढ़े, साथ ही स्वयं व पुलिस विभाग की तरफ से समाज में बालिकाओं की सुरक्षा का पूर्ण आश्वासन दिया एसआई सरिता रानी ने कहा। कि सभी छात्राए अपने ऊपर पूर्ण विश्वास रखकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये निरन्तर प्रयास करते रहे, जिससे लक्ष्य प्राप्ति होने पर आपके माता-पिता, गुरु एवं समाज आप पर गौरवान्वित करें। शासन द्वारा विभिन्न हेल्पलाइन नंबर- 1090, 1076, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नं0181, यूपी112 आदि के बारे में जानकारी दी गई। किसी भी अप्रिय घटना के बारे में संदेह होने पर उक्त नंबर या तत्काल स्थानीय थाना पुलिस को सूचित करने के बारे में जागरूक किया गया। उन्होने कहा कि अभी भी कुछ परिवारों में बालिकाओ के प्रति नाकारात्मक भावना का होना पाया जाता है, जिसके लिये ऐसे परिवारों को चिन्हित करते हुये उन्हे भी बालिकाओं के प्रति अपना दृष्टिकोण बदलने के प्रति जागरुक करने के लिए सुझाव दिये। इस दौरान कॉलेज की कई छात्राओं ने अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।

इस अवसर के दौरान एसआई सरिता रानी, एस आई लव गिरी, महिला कांस्टेबल कविता, चांदनी, कांस्टेबल राहुल, कांस्टेबल संजीव, कांस्टेबल गौरव, आदि मौजूद रहे।