✍️ जनपद बदायूं प्रभारी/ विवेक गुप्ता की रिपोर्ट-*

आज दिनांक 19-5- 2022 दिन बृहस्पतिवार को समय 1:00 बजें करीब तहसीलदार सहसवान पुलिस क्षेत्राधिकारी सीपी सिंह प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शुक्ला ने आज फोर्स के साथ मोहल्ला पठान टोला स्थित गफ्फार मार्केट पहुंचकर वहां अनाउंस करके और डुगडुगी बजवा कर मुनादी कराई और गैंगस्टर मोहम्मद आरिफ पुत्र गफ्फार खां निवासी पटोला की 19 दुकान व मकान जिसकी कीमत तीन करोड़ 29 लाख की कुर्की की गई जैसे ही पूरा फोर्स मार्केट पहुंचा लोग इकट्ठा होना शुरू हो गए और गैंगस्टर मोहम्मद आरिफ के परिवार वाले और औरतें चीखें मार मार कर रोने लगी लेकिन पुलिस फोर्स ने सबको बाहर निकाल कर दुकान व मकान को सील कर दिया भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने कहा कि हमने तो यह दुकान इनसे खरीदी हैं और हमारे पास इसका बैनामा भी हैं जो हम उपजिलाधिकारी सहसवान के यहां जमा कर चुके हैं और एक कॉपी कोतवाली में भी दे कर आ चुके हैं ये फिर हमारी दुकानों को सील क्यों किया जा रहा है इस पर तहसीलदार ने कहा यह जिलाधिकारी बदायूं के आदेश हैं अब आपको जो भी कुछ कहना है वहां जाकर कहें और अपने कागजात और अपनी बात उनके सामने रखें आपको 90 दिन का समय दिया गया है अगर इतने दिन के अंदर आप अपने कागजात या कोई भी प्रूफ अगर नहीं दिखा सके तो इस अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया जाएगा आज शहर में इस कार्रवाई को लेकर जगह जगह चर्चाएं होती नजर आ रही हैं कार्यवाही के समय सीओ सीपी सिंह व कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार शुक्ला, एसएसआई जगबीर सिंह, मुकेश कुमार ,एस आई सरिता रानी , के साथ भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौजूद रहा।