🛑सहजनवा गोरखपुर

थाना सहजनवां मे चल रहे समाधान दिवस में अचानक पहुंचे एडीजी जोन अखिल कुमार थाने में आए हुए फरियादियों की समस्याओं के बारे में लिया जानकारी और अच्छी पुलिसिंग करने का निर्देश भी दिया समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे थाना प्रभारी महेन्द मिश्रा ने बताया कि आज बारिश की वजह से फरियादी नही आए समाधान दिवस पर थाने में राजस्व टीम भी मौजूद रहती है जिससे मामलों को निपटाने मे सहूलियत मिलती है और तमाम मामलों को मौके पर निपटा दिया जाता है आज नए मामले नही आये पुराने मामलों में 6मामलों का निस्तारण किया गया।
वही पुलिस कार्यवाही को लेकर एडीजी जोन ने समीक्षा भी किया और थाने में आने वाले फरियादियों की समस्याओं की त्वरित निस्तारण करने का निर्देश भी दिया ।समाधान दिवस में आए फरियादियों के समस्याओं की जानकारी भी लिए।वही थाने की व्यवस्था व संचालन के बारे में भी लिया जायजा।मौके पर पीआरओ ADG जोन पंकज कुमार सिंह, थाना प्रभारी महेन्द्र मिश्रा, यस आई सत्यदेव, चौकी इंचार्ज घघसरा अवधेस पांडेय व सभी स्टाप मौजूद थे।